केजीएफ 2 की सफलता के बाद अब संजय दत्त की ‘घुड़चढ़ी’, ‘शमशेरा’ और ‘टूलसीदास जूनियर’ आएगी जल्द

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त फिल्म ‘केजीएफ 2’ की सफलता से बेहद खुश हैं।

संजय दत्त की हाल ही में ‘केजीएफ 2’ प्रदर्शित हुयी है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी है। संजय दत्त ने फिल्म ‘केजीएफ 2′ में अधीरा का किरदार निभाया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। संजय दत्त ने केजीएफ2’ को लेकर सोशल मीडिया और साझा किए गए एक नोट में लिखा है, “मैं अक्सर ऐसी फिल्मों की तलाश करता हूं, जो मुझे मेरे कंफर्ट जोन से बाहर लेकर आए। केजीएफचैप्टर 2 मेरे लिए एक ऐसी ही फिल्म थी इसने मुझे मेरी क्षमता की याद दिला दी और इसके बारे में कुछ ऐसा महसूस हुआ कि मैं कह सकता था मुझे बहुत मजा आया। अधीरा की भूमिका निभाने का श्रेय निर्देशक नील को जाता है। संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में ‘घुड़चढ़ी’, ‘शमशेरा’ और ‘टूलसीदास जूनियर’ शामिल है।

Show More
Back to top button