जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के बाद बोले स्थानीय लोग, 'पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा'

जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के बाद बोले स्थानीय लोग, 'पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा'

जम्मू, 14 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। इससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी है कि अब बारहों महीने पर्यटक आएंगे और उनका रोजगार चलेगा।

उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि दूरियां अब मिट गई हैं, हमें मिलकर सपने देखने चाहिए, संकल्प लेना चाहिए और सफलता हासिल करनी चाहिए। कश्मीर में हालात बदलने का बहुत बड़ा श्रेय यहां की आवाम को जाता है, आप सभी को जाता है। आपने जम्हूरियत को मजबूत किया है, आपने भविष्य को मजबूत किया है। अब लोग रात के समय भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं। रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है।”

एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हम पीएम मोदी का बहुत-बहुत आभार जताना चाहते हैं कि उन्होंने जेड-मोड़ सुरंग की सौगात हमें दी है। साल 1990 से जो दर्द हम लोग झेल रहे थे आज उसका निवारण हुआ है। जेड-मोड़ सुरंग से लद्दाख और कारगिल के क्षेत्रों को काफी फायदा होगा।”

उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को बहुत लाभ होगा और कश्मीर का दर्द अब खुशी में बदल जाएगा, जिसे हम 90 के दशक से अनुभव करते आ रहे हैं। इस सुरंग के साथ, लद्दाख और कारगिल एक हो जाएंगे।

एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि यह निर्वाचित सरकार के गठन के बाद कश्मीर के लोगों को पीएम मोदी का पहला उपहार है। उन्होंने कहा, “निर्वाचित सरकार के गठन के बाद हमारे प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है और कश्मीर, खासकर गांदरबल जिले को उनका पहला उपहार जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन है। यह पहल अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों को सुविधा प्रदान करेगी और पर्यटन को बढ़ावा देगी।

यह परियोजना स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी और पीएम मोदी के वादे के अनुसार इस क्षेत्र को “आतंकवाद घाटी” से “पर्यटन घाटी” में बदलने में मदद करेगी।

कुल 6.5 किलोमीटर लंबी, दो लेन वाली जेड-मोड़ सुरंग श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्ग के खतरनाक हिस्से को बाईपास करेगी, जो सर्दियों के महीनों में हिमस्खलन और भारी बर्फबारी से प्रभावित रहता है।

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

E-Magazine