उत्तर प्रदेश: जीएसटी स्लैब में सुधार के बाद खिले लोगों के चेहरे, बोले- सरकार ने अच्छा कदम उठाया


लखनऊ, 22 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जीएसटी स्लैब में सुधार के बाद इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचे।

खरीदारों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा कि वे अब इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को खरीदने के लिए काफी उत्साहित हैं। वजह यह है कि पहले उन्हें जिन इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को खरीदने में ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती थी, उन्हें अब खरीदने में कम कीमत चुकानी पड़ रही है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में ग्राहक हरीश चंद यादव ने सरकार के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले को हम सकारात्मक दृष्टि से देख रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि इससे हम सभी लोगों को फायदा पहुंचेगा। कई वस्तुओं की कीमत में कटौती दर्ज की गई है और यही कारण है कि जिन वस्तुओं को पहले हम खरीद नहीं पा रहे थे, अब उन्हें खरीदने के लिए उत्साहित हो रहे हैं। उसी वजह से आज हम लोग नवरात्रि के पहले ही दिन खरीदारी के लिए पहुंचे हैं। हमारी बचत हो रही है। आज मैंने एक मोबाइल खरीदा है। सरकार के इस फैसले की वजह से मुझे यह मोबाइल काफी सस्ता पड़ा है।

दुकानदार राणा प्रताप ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि इसका बड़ा व्यापक असर बाजार पर पड़ा है। लोग अब इन इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को खरीदने के लिए आतुर दिख रहे हैं। लोग बड़ी संख्या में दुकान पर आकर खरीदारी कर रहे हैं। लोगों में खरीदारी को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। पहले ग्राहक आ रहे हैं और इसके बाद हमसे जीएसटी में हुई कटौती के बारे में पूछ रहे हैं। इसके बाद वे खुद मूल्यांकन कर ले रहे हैं कि इससे उन्हें कितना फायदा मिलेगा। इसी आधार पर वे इन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को खरीद रहे हैं।

ग्राहक मनोज कुमार ने भी केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार का स्वागत किया और कहा कि आज मैं खरीदारी करने आया हूं, क्योंकि आज जो गैजेट मैं खरीदूंगा, उस पर मुझे बहुत फायदा मिल पा रहा है, जो मेरे लिए किसी शुभ संकेत से कम नहीं है। ग्राहक को सरकार के इस फैसले से आर्थिक रूप से काफी फायदा मिल रहा है।

एक अन्य ग्राहक रूबिल ने भी केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हम जैसे ग्राहकों को इससे काफी फायदा पहुंचेगा, इसलिए हम लोग यहां पर खरीदारी करने आए हैं। अब कुल मिलाकर यही कहना चाहूंगा कि कहीं ऐसा नहीं हो कि केंद्र सरकार ने तो जीएसटी स्लैब में कटौती कर दी, लेकिन ये दुकानदार अपनी तरफ से वस्तुओं के दाम बढ़ा दें। अगर ये दाम नहीं बढ़ाएंगे, तो निश्चित तौर पर हम जैसे ग्राहकों को फायदा मिलता रहेगा।

–आईएएनएस

एसएचके/एएस


Show More
Back to top button