बागपत में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पकड़ा


बागपत, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की दोघट थाना पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 1 तंमचा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा बरामद हुआ है। बदमाश पर हत्या और चोरी के मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि अपराधी बागपत जिले का रहने वाला है। गुप्त सूचना पर दोघट थाना प्रभारी सोनवीर सिंह सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम गांगनौली गांव के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक से एक संदिग्ध को पुलिस ने आते देखा। उसे रूकने का इशारा किया गया, लेकिन वो बाइक को मोड़ कर भागने लगा। आरोपी ने कथित तौर पर पुलिस पर गोलियां चलाईं।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी अरूण खेर के घुटने में गोली लग गई। घायल आरोपी को बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि अरूण खेर को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। उस पर अलग-अलग राज्यों में सात मामले दर्ज हैं। आरोपी पर बागपत पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम


Show More
Back to top button