इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को हमास का प्रमुख बनाया गया

इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को हमास का प्रमुख बनाया गया

तेल अवीव, 7 अगस्त (आईएएनएस)। हमास ने याह्या सिनवार को सैन्य संगठन और अपना राजनीतिक प्रमुख घोषित किया है। इस घोषणा के बाद, उग्रवादी संगठन का सत्ता केंद्र फिलिस्तीन के गाजा में स्थानांतरित हो जाएगा।

याह्या सिनवार हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया की जगह ले रहे हैं, जिनकी 31 जुलाई को तेहरान में हत्या कर दी गई थी।

हानिया और उनके पूर्ववर्ती खालिद मशाल ने हमास का नेतृत्व करते हुए कतर के दोहा से काम किया था। हालांकि, सिनवार जिसे इजरायल 7 अक्टूबर, 2023 की हत्या का मास्टरमाइंड मानता है, माना जाता है कि वह दक्षिणी गाजा के रफा या खान यूनिस क्षेत्र के पास हमास की सुरंगों के नेटवर्क में रह रहा है।

इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने हमास द्वारा सिनवार को अपना राजनीतिक प्रमुख घोषित किए जाने के बाद मंगलवार रात एक प्रेस बयान में कहा कि याह्या सिनवार एक आतंकवादी है, जो इतिहास के सबसे क्रूर आतंकवादी हमले 7 अक्टूबर के लिए जिम्मेदार है। याह्या सिनवार के लिए केवल एक ही जगह है – कब्र, जिसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं।

इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने भी सार्वजनिक रूप से कहा कि इजरायल याह्या सिनवार को खोजकर मार डालेगा।

सिनवार 1987 में हमास में शामिल हुए थे, जब शेख अहमद यासीन ने इसकी स्थापना की थी, और चार बार 27 साल इजरायली जेलों में काटे। वह हिब्रू भाषा में पारंगत है और उन्हें हमेशा हमास के सबसे क्रूर नेताओं में से एक माना जाता है।

याह्या सिनवार के हमास के सबसे शक्तिशाली नेता बनने के बाद, यह देखना होगा कि संयुक्त राज्य अमेरिका, कतर और मिस्र के इशारे पर चल रही अप्रत्यक्ष शांति वार्ता किस तरह आगे बढ़ेगी।

इजरायल के अनुसार, नरसंहार और तबाही के बाद 7 अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा पकड़े गए 251 बंधकों में से 111 अभी भी हमास की हिरासत में हैं। इसमें 39 मृत शामिल हैं और माना जाता है कि याह्या सिनवार इन बंधकों से घिरी सुरंगों में छिपे हुए हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/एसकेपी

E-Magazine