रश्मिका और कैटरीना के बाद अब काजोल का डीपफेक वीडियो वायरल


मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के विकास के साथ-साथ डीपफेक का मुद्दा भी बढ़ रहा है। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ के बाद, अब काजोल डीपफेक विवाद का शिकार हो गई हैं। एक इंटरनेट इंफ्लूएंसर के वीडियो पर काजोल का चेहरा लगा दिया गया है।

हालांकि, मूल क्लिप को इस साल जून में इंफ्लूएंसर रोजी ब्रीन ने टिकटॉक पर ‘गेट रेडी विद मी’ ट्रेंड के हिस्से के रूप में शेयर किया था। लेकिन, यह हाल ही में फिर से सामने आया, जिससे एआई के उपयोग पर चिंताएं पैदा हो गईं।

वीडियो में ब्रीन का चेहरा काजोल के चेहरे से बदल दिया गया है। क्लिप में ‘माई नेम इज खान’ की अभिनेत्री को कथित तौर पर कैमरे पर कपड़े बदलते दिखाया गया।

दरअसल, मूल वीडियो रोजी का था। एक पल के लिए, हेरफेर किए गए वीडियो में, मूल महिला का चेहरा दिखाया गया है।

रश्मिका मंदाना के मामले में, डीपफेक वीडियो में काले कपड़े पहने एक महिला को लिफ्ट में प्रवेश करते हुए दिखाया गया था। उसके चेहरे को इस तरह से तोड़-मरोड़कर पेश किया गया कि वह अभिनेत्री जैसा लगे।

कुछ दिनों पहले कैटरीना कैफ की भी एक डीपफेक फोटो वायरल हुई थी।

–आईएएनएस

एबीएम


Show More
Back to top button