मादुरों की गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी सेना ने दो टैंकरों पर किया कब्जा, रूस से बिगड़ सकती है बात

नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका ने ब्रिटेन की मदद से अटलांटिक महासागर में रूसी झंडे वाले तेल टैंकर ‘मारिनेरा’ पर जबरन कब्जा कर लिया है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने खुद पुष्टि की है कि उसने मारिनेरा पर कब्जा करने के लिए अमेरिका की सहायता की।
अमेरिका के इस हरकत के बाद रूस भड़क गया है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि फिर से युद्ध भड़क सकता है। वहीं दूसरा टैंकर अमेरिकी सेना ने कैरेबियन सागर में कब्जा किया।
दोनों टैंकरों पर अलग-अलग ऑपरेशन में कब्जा किया गया। अमेरिकी सेना ने पहले जानकारी दी थी कि वेनेजुएला से जुड़े एक बैन किए गए तेल टैंकर पर हफ्तों तक पीछा करने के बाद अमेरिकी सेना ने नॉर्थ अटलांटिक में कब्जा कर लिया।
इसकी जानकारी देते हुए यूरोपियन कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “यूएससीजीसी मुनरो द्वारा ट्रैक किए जाने के बाद अमेरिकी फेडरल कोर्ट द्वारा जारी वारंट के अनुसार जहाज को नॉर्थ अटलांटिक में जब्त किया गया था।”
अमेरिकी मीडिया ने बताया कि रूस ने उस खाली तेल टैंकर को एस्कॉर्ट करने के लिए एक सबमरीन भेजी, जिसका अमेरिकी सेना हफ्तों से पीछा कर रही थी और जब्त करने की कोशिश कर रही थी।
अमेरिकी सेना जिस तेल टैंकर का पीछा कर रही थी, उसे पहले बेला-1 के नाम से जाना जाता था। अमेरिका पिछले महीने से ही बेला-1 का पीछा कर रहा था, हालांकि पहले वह अमेरिकी सेना की नाकाबंदी से बच निकला था। इसके बाद उसने अमेरिकी कोस्ट गार्ड द्वारा उस पर कब्जा करने की कोशिश को नाकाम कर दिया था। हफ्तों तक पीछा करने के बाद आखिरकार अमेरिका ने इस तेल टैंकर पर कब्जा कर लिया।
ऐसे में अब एक तरफ अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ गया, वहीं दूसरी ओर वेनेजुएला पर और दबाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी मीडिया की ओर से साझा जानकारी के अनुसार पुराने, जंग लगे टैंकर बेला-1 पर 2024 में अमेरिका ने बैन लगाया था। यह बैन गैरकानूनी ईरानी तेल ले जाने वाले टैंकरों के एक शैडो फ्लीट के अंदर काम करने की वजह से लगाया गया था।
एनालिटिक्स फर्म केप्लर के अनुसार, जिस वक्त बेला-1 को कब्जे में लिया गया, उस समय उसमें तेल नहीं था। इसके अलावा अमेरिकी सेना ने कैरेबियन सागर में एक बैन टैंकर शिप को जब्त करने का ऐलान किया।
अमेरिका के दक्षिण कमांड के पास इस इलाके की जिम्मेदारी है। सदर्न कमांड की ओर से टैंकर को कब्जे में लेने की जानकारी देते हुए कहा गया, अमेरिका के लोगों ने बिना किसी घटना के एक प्रतिबंधित डार्क फ्लीट मोटर टैंकर को पकड़ लिया। पकड़ा गया जहाज एम/टी सोफिया पानी में चल रहा था और कैरेबियन सागर में गैरकानूनी काम कर रहा था।”
–आईएएनएस
केके/वीसी