स्वीडन : स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद सरकार करेगी कानून में बदलाव, हथियारों तक पहुंच होगी सीमित


स्टॉकहोम, 7 फरवरी (आईएएनएस) । स्वीडन ने शुक्रवार को कहा कि हथियार कानूनों में संशोधन करने और सेमी-ऑटोमैटिक बंदूकों तक पहुंच को प्रतिबंधित करने के लिए एक विधेयक पेश करेगा। इस हफ्ते देश में हुई सबसे भीषण सामूहिक गोलीबारी के बाद सरकार ने यह फैसला लिया।

बता दें स्टॉकहोम के पश्चिम में ओरेब्रो में मंगलवार को एक शिक्षा केंद्र में एक बंदूकधारी ने 10 लोगों की हत्या कर दी थी और उसके बाद खुद को भी मार डाला।

सरकार ने एक बयान में कहा, “कुछ के हथियार इतने खतरनाक होते हैं कि उन्हें अपवाद के तौर पर केवल नागरिक उद्देश्यों के लिए ही रखा जाना चाहिए।”

बयान के मुताबिक सरकार का समर्थन कर रहे स्वीडन डेमोक्रेट्स भी सेमी-ऑटोमैटिक हथियारों तक पहुंच को प्रतिबंधित करने के लिए कानूनों में संशोधन करने पर सहमत हैं।

सरकारी बयान के मुताबिक, “ओरेब्रो में हिंसा की भयावह घटना बंदूक कानून के बारे में कई महत्वपूर्ण सवाल उठाती है।”

पुलिस ने कहा है कि संदिग्ध बंदूकधारी के पास कई लंबी बैरल वाले हथियार और 10 खाली मैगजीन बरामद की गईं।

बरामद हथियार किस तरह के थे पुलिस ने इस बारे में तो नहीं बताया लेकिन हमलावर के पास चार हथियारों का लाइसेंस था, जिनमें से तीन उसके पास से मिले।

सरकार ने कहा कि वह विशेष रूप से एआर-15 जैसे सेमी-ऑटोमैटिक हथियारों तक पहुंच को प्रतिबंधित करना चाहती है क्योंकि यह एक ऐसा हथियार बताया जो कम समय में बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकता है।

स्वीडिश पर्यावरण संरक्षण एजेंसी ने 2023 में शिकार के लिए इसके इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी।

सरकार ने यह भी कहा कि वह यह आकलन करने के लिए नियमों में बदलाव करेगी कि कोई व्यक्ति हथियार रखने के लिए फिट है या नहीं।

बयान में हाल ही में हुई एक जांच का हवाला दिया गया। इसमें पाया गया था कि “हथियार रखने के लाइसेंस के लिए उपयुक्तता मूल्यांकन में वर्तमान में जिन कई बातों पर ध्यान दिया जाता है वे पर्याप्त रूप से स्पष्ट नहीं हैं।

इसी जांच के परिणाम मई में सरकार के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे, जिसमें कहा गया था कि ‘इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि एक हिंसक व्यक्ति शिकार का लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button