बिहार : रूपौली परिणाम के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए को दी नसीहत

बिहार : रूपौली परिणाम के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए को दी नसीहत

पटना, 13 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। जहां जदयू और राजद समीक्षा करने की बात कर रहे हैं, वहीं एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने नसीहत भी दी है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि रूपौली (पूर्णिया) में जदयू उम्मीदवार की हार एनडीए के लिए माथे पर शिकन पैदा करने वाली है। परन्तु, संतोष इस बात का है कि जनता राज्य में 2005 के पहले की स्थिति के जिम्मेदार पार्टी को बख्शने को अभी भी तैयार नहीं है। उपचुनाव का यह साफ संदेश है।

इधर, जदयू के नेता इस हार के बाद समीक्षा करने की बात कर रहे हैं। जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि इस उपचुनाव में चौंकाने वाला परिणाम दिखा। उन्होंने कहा कि जनता के जनादेश का सम्मान होना चाहिए, हम अपनी हार स्वीकार करते हैं। चुनाव में हार-जीत लगी रहती है, हार की समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जनता का प्रत्येक चुनाव में जनता दल यूनाइटेड पर भरोसा और समर्थन दिखता था, इस बार कहां चूक हुई, इसकी समीक्षा की जाएगी।

इधर, राजद भी हार की समीक्षा की बात कर रहा है। राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि रूपौली उपचुनाव के नतीजे निश्चित तौर पर चौंकाने वाले हैं, हर किसी को अलर्ट रहना होगा।

उन्होंने कहा कि रूपौली में अत्यंत पिछड़ा की बेटी और बेटा की हार हुई है। सरकार में बैठे लोगों ने भीतरघात किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में बैठे लोगों ने निर्दलीय को जिताने का काम किया।

रूपौली सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जीत हासिल की है। उन्होंने एनडीए-जदयू के प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल को आठ हजार से ज्यादा वोटों से हराया। सभी 13 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद शंकर सिंह को 68,070 वोट मिले, जबकि जदयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल को 59,824 वोट मिले और वह 8,246 मतों से हार गये। राजद की प्रत्याशी और पूर्व विधायक बीमा भारती को सिर्फ 30,619 मत मिले और वो तीसरे स्थान पर रहीं।

–आईएएनएस

एमएनपी/एसकेपी

E-Magazine