आखिर क्यों शुभमन गिल को नहीं मिली टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह? अजीत अगरकर ने बताई वजह
मुंबई, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। शुभमन गिल को टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम में स्थान नहीं दिया गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इसके पीछे की वजह ‘टीम कॉम्बिनेशन’ को बताया है।
शुभमन गिल को वर्ल्ड कप टीम से बाहर करने के फैसले पर चीफ सेलेक्टर अगरकर ने कहा, “हम निरंतरता देख रहे हैं। हम टॉप ऑर्डर पर एक विकेटकीपर चाहते थे, और निचले क्रम में रिंकू या वॉशिंगटन जैसा कोई खिलाड़ी। हम जानते हैं कि शुभमन कितनी गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं, भले ही उन्होंने हाल ही में रन नहीं बनाए हैं। यह किसी और चीज से ज्यादा कॉम्बिनेशन की बात है। कुछ लोग किसी खास फॉर्मेट से बाहर हो जाएंगे क्योंकि वे दूसरे फॉर्मेट में खेल रहे हैं। इसे ज्यादा बड़ा मुद्दा न बनाएं। पिछले कुछ वर्षों में, गिल दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज रहे हैं। गिल को पता है कि उन्हें क्या करना है, उन्हें पता है कि क्या जरूरी है। उम्मीद है कि जब तक वर्ल्ड कप आएगा, वह फिर से नंबर 1 बन जाएंगे।”
चीफ सेलेक्टर ने कहा, “हमने हमेशा इस बात पर चर्चा की है कि सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन क्या है, या आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका क्या है। क्या किसी के स्थान से समझौता किया गया? कोई (यशस्वी) जायसवाल के बारे में बात नहीं कर रहा है। वह पिछली टी20 वर्ल्ड कप टीम में थे और अब वह यहां नहीं हैं। यह सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन है जो हमने आने वाले टूर्नामेंट के लिए बनाया है।”
अजीत अगरकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी और वर्ल्ड कप के लिए उनके चयन पर कहा, “वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट में टॉप ऑर्डर पर बैटिंग करते हैं और वह अच्छी फॉर्म में हैं। हमें लगा कि वहां पर एक विकेटकीपर होने से हमें ज्यादा बेहतर कॉम्बिनेशन मिलेंगे।”
टीम में कई ऑलराउंडर्स को शामिल किए जाने पर अगरकर ने कहा, “इतने सारे ऑलराउंडर्स के टीम में होने से हमें फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है। टीम में अक्षर और वॉशिंगटन जैसे कुछ ऑलराउंडर हैं। हमारे पास कुछ रिस्ट स्पिनर भी हैं। यह हमारी खुशकिस्मती है। हम किस टीम के साथ खेलेंगे, यह उस टीम पर निर्भर करेगा जिसके साथ हम खेल रहे हैं। इसका फैसला उसी दिन होगा, लेकिन हमारे पास बहुत सारे विकल्प हैं।”
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव।
–आईएएनएस
आरएसजी