'औरंगजेब' पर अबू आजमी के बयान के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दिया ये बयान


लखनऊ, 4 मार्च (आईएएनएस)। सपा नेता अबू आजमी के मुगल शासक औरंगजेब को लेकर दिए बयान पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। अबू आजमी के बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री एफआईआर की मांग कर रहे हैं, तो क्या वहां की सरकार इतनी कमजोर है?

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैंने अबू आजमी का बयान नहीं सुना है, लेकिन जिस तरह की चर्चा मीडिया में हो रही है, मुझे लगता है कि किसी को भी अधूरा ज्ञान नहीं रखना चाहिए। पहले उन्हें पूरा ज्ञान लेना चाहिए। मैं ये पूछना चाहता हूं कि अगर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री एफआईआर की मांग कर रहे हैं, तो क्या वहां की सरकार इतनी कमजोर है कि इन्हें पूछना पड़ रहा है? हालांकि, वे किस बात के लिए देशद्रोह कहेंगे, क्या औरंगजेब बादशाह नहीं था? वो पूरे 49 साल तक हिंदुस्तान का बादशाह रहा था।”

उन्होंने कहा, “बनारस का गजेटियर उठा लीजिए। अबू आजमी ने इतिहास में पढ़ा होगा, तभी वो ये बात बोल रहे हैं। मैंने पढ़ा है कि औरंगजेब की सरकार में सबसे ज्यादा हिंदू मंत्री थे, जीडीपी 27 फीसदी थी। औरंगजेब यहीं पैदा हुआ और भारत में ही मर गया। मुगलों के वंशज कलकत्ता की गलियों में बर्तन साफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं, बहादुर शाह जफर ने कहा था कि मुझे वतन में दफनाना, लेकिन यहां उन्हें दफनाने की इजाजत तक नहीं दी गई। मैं अबू आजमी के बयान का समर्थन और विरोध नहीं कर रहा, बल्कि सच्चाई की बात कर रहा हूं।”

बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाले जाने पर इमरान मसूद ने कहा, “यह दुखद बात है और मैं आकाश को जानता हूं, वह एक अच्छा लड़का है। वह विचारधारा को मजबूत करने की बात करता था, हम नहीं जानते हैं कि वह किस साजिश का शिकार हुआ है।”

–आईएएनएस

एफएम/सीबीटी


Show More
Back to top button