अफगानिस्तान टीम सेमीफाइनल की दौड़ में,इन टीमों का दावा सबसे ज्यादा मजबूत

अफगानिस्तान टीम सेमीफाइनल की दौड़ में,इन टीमों का दावा सबसे ज्यादा मजबूत

भारत में खेला जा रहा विश्व कप का 39वां मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। एक समय 97 रन पर 7 विकेट गिरा कर मैच को अपने कब्जे में ले लिया था, लेकिन मैक्सवेल ने अकेले ही मैच का रुख बदल चमत्कारी पारी खेल कर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। इस हार से अफगानिस्तान टीम को झटका लगा है लेकिन वो सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ उसकी उम्मीद भी जिंदा है।

विश्व कप में भारत ने अपने लगातार ८ मैच के मुकाबले जीतने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बानी है इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम अगले दौर में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी. अफगानिस्तान पर मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्थान भी सेमीफाइनल में पक्का हो गया अब सिर्फ 1 ही जगह बची है जिसके लिए मुख्य तौर पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टक्कर मानी जा रही है. वैसे अफगानिस्तान के पास भी बेहद कम लेकिन समीकरण के लिहाज से मौका बन सकता है.

सेमीफाइनल के लिए किसका दावा मजबूत

न्यूजीलैंड

इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार है. वह अपने दम पर अगले दौर में आसानी से पहुंच सकती है. श्रीलंका के खिलाफ कीवी टीम को जीत दर्ज करना है और उसको अगले दौर में जगह मिल सकता है.

पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को हराना है और साथ ही दुआ करनी है कि श्रीलंका न्यूजीलैंड को हरा दे. अगर केन विलियमसन की टीम 1 रन से श्रीलंका को हराती है तो पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 130 रन से जीत हासिल करना होगा.

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के सेमीफाइनल का सपना तब साकार होगा जब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश या किसी अन्य कारण से रद्द हो जाए. इस वक्त तीनों ही टीम 8-8 अंक पर है. अगर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द जा जाता है तो 1-1 अंक बाटे जाएंगे. ऐसे में अफगानिस्तान अगर साउथ अफ्रीका को हरा दे तो वह 10 अंकों पर होगा जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड 9-9 अंक पर ही रह जाएंगे.

E-Magazine