अफगानिस्तान: एक साल पहले किडनैप बच्चे को सुरक्षा बलों ने बचाया, दो गिरफ्तार


काबुल, 1 नवंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में अफगान सुरक्षा बलों ने एक बच्चे की जान बचाई। इसके साथ ही दो किडनैपर को गिरफ्तार भी किया।

जिला पुलिस प्रमुख मोहम्मद हसन इहसान ने बताया बच्चे का अपहरण एक साल पहले हुआ था। पुलिस ने उसे हाल ही में इंजिल जिले में बरामद कर उसके परिवार वालों को सौंप दिया। उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस ने अपहरण में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हेरात प्रांत में पिछले एक महीने में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से रिहा हुआ यह तीसरा बच्चा है।

बता दें कि तालिबान द्वारा संचालित प्रशासन ने युद्धग्रस्त देश में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों पर नकेल कसने की कसम खाई है।

वहीं अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में पुलिस ने प्राचीन सिक्कों समेत बड़ी मात्रा में अवशेषों की तस्करी के प्रयासों को रोका है। यह जानकारी प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति निदेशक अब्दुल शकर स्पांड ने जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारी के हवाले से बताया कि हाल ही में एक अफगान नागरिक कंधार हवाई अड्डे के जरिए इतिहास की विभिन्न सभ्यताओं को दर्शाने वाले कांस्य, तांबे और चांदी के 126 सिक्कों समेत बड़ी मात्रा में अवशेषों की तस्करी करने का प्रयास कर रहा था।

अधिकारी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है या नहीं। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि किसी को भी अफगानिस्तान से अवशेषों और ऐतिहासिक वस्तुओं को रखने या तस्करी करने का अधिकार नहीं है।

-आईएएनएस

एमकेएस/एमके


Show More
Back to top button