अफगानी महिला को पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए शरणार्थी ओलंपिक टीम का शेफ डी मिशन बनाया गया


लुसाने, 11 दिसंबर (आईएएनएस) अफगानिस्तान की महिला साइकिल चालक मासोमा अली ज़ादा, जिन्होंने रिफ्यूजी ओलंपिक टीम टोक्यो 2020 के सदस्य के रूप में रोड साइक्लिंग में प्रतिस्पर्धा की थी, को अगले साल के पेरिस ओलंपिक में रिफ्यूजी ओलंपिक टीम के लिए शेफ डी मिशन के रूप में नामित किया गया है।

मसोमा अली ज़ादा, जो अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के एथलीट आयोग के सदस्य हैं, का जन्म अफगानिस्तान में हुआ था, लेकिन खेल में सफलता पाने के लिए रूढ़िवादी देश छोड़ने के बाद 2017 से शरणार्थी हैं। उसे 2017 में फ्रांस में शरण मिली।

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने सोमवार को इसकी घोषणा की, जिससे अली ज़ादा को शरणार्थी टीम का प्रमुख और प्रवक्ता बना दिया गया।

–आईएएनएस

आरआर


Show More
Back to top button