टी20 वर्ल्ड कप से पहले अफगानी खेमा मजबूत, टोबी रैडफोर्ड बैटिंग कोच नियुक्त


काबुल, 13 जनवरी (आईएएनएस)। आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जिससे ठीक पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अपने कोचिंग स्टाफ को मजबूत करते हुए टोबी रैडफोर्ड को राष्ट्रीय टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया है।

रैडफोर्ड, एंड्रयू पुटिक की जगह बैटिंग कोच बनेंगे, जो संभवत: वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज के दौरान अफगानिस्तान टीम से जुड़ेंगे। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें 19-22 जनवरी के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलेंगी।

इसी के साथ एसीबी ने रॉबर्ट अहमून को नया स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनर नियुक्त किया है। वह वर्ल्ड कप से पहले टीम की आखिरी टी20 सीरीज से पूर्व टीम से जुड़ेंगे। टोबी रैडफोर्ड और रॉबर्ट अहमून की इस जोड़ी को एक साल के लिए नियुक्त किया गया है।

बोर्ड ने एक रिलीज में कहा, “अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टोबी रैडफोर्ड को राष्ट्रीय टीम के बैटिंग कोच और रॉबर्ट अहमून को नए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनर के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे।”

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया, “टोबी रैडफोर्ड एक जाने-माने वेल्श क्रिकेट कोच और पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर हैं, जो मिडलसेक्स और ससेक्स की ओर से खेले हैं। उन्हें ईसीबी लेवल 4 सर्टिफाइड कोच के तौर पर अपनी विशेषज्ञता के लिए व्यापक रूप से पहचाना मिली है। वह इस भूमिका में एक व्यापक कोचिंग अनुभव लेकर आए हैं। टोबी वर्तमान में जारी बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2026 के दौरान ढाका कैपिटल्स के हेड कोच के रूप में काम कर रहे हैं।”

रिलीज में आगे कहा गया, “कार्डिफ, वेल्स के रहने वाले रॉबर्ट अहमून एक शीर्ष स्तरीय स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग विशेषज्ञ हैं, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) में परफॉर्मेंस साइंस और मेडिसिन के प्रमुख के रूप में कार्य किया। दिसंबर 2022 में यह जिम्मेदारी संभालने के बाद से वह इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीमों की शारीरिक तैयारी और चिकित्सा सेवाओं की निगरानी कर रहे थे।”

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अफगानिस्तान को ग्रुप-डी में रखा गया है, जिसमें न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा भी मौजूद हैं। अफगान टीम 8 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

–आईएएनएस

आरएसजजी


Show More
Back to top button