होली को लेकर संभल में हाई अलर्ट पर प्रशासन, भारी सुरक्षाबल की तैनाती


संभल, 13 मार्च (आईएएनएस)। होली और रमजान के जुमे की नमाज एक दिन पड़ने के कारण उत्तर प्रदेश प्रशासन अलर्ट है। संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। संभल में भी प्रशासन हाई अलर्ट पर है। डीएम राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण बिश्नोई ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बात की।

होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा, “संभल में सब कुछ सामान्य है। दोनों पक्षों की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। आज 1,212 स्थानों पर होलिका दहन होना है। इसके अलावा, 16 स्थानों पर मेले हैं और कई जगहों पर जुलूस तथा शोभा यात्राएं निकाली जानी हैं। हमारी टीम ने सभी स्थानों का भ्रमण कर लिया है। ग्रामवार, थानावार और जनपद स्तर पर शांति समिति की बैठक सभी के साथ संपन्न हुई है। सभी ने विश्वास दिलाया है कि इस बार पर्व मनाने में सभी सहयोग देंगे।”

होली के दिन संभल में मस्जिदों को ढंकने वाली खबर पर डीएम ने कहा, “इस पर मैं सभी का कन्फ्यूजन दूर करना चाहता हूं। हमने मस्जिदों को ढंकवाया नहीं है, बल्कि सभी को कहा था कि सामान्य और सौहार्द्रपूर्ण रूप से जैसे पहले होली मनती आई है, वैसे ही अभी भी मनानी चाहिए। लेकिन नौ मस्जिदों ने अपनी दीवारों को ढंका है। नगर पालिका, पुलिस और प्रशासन की तरफ से किसी मस्जिद को नहीं ढंकवाया गया है। त्योहार के दिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।”

एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया, “पूरे संभल जनपद में 1,212 जगहों पर होलिका दहन होना है। होली के दिन 64 जुलूस निकलने हैं। सभी चीजों के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। जहां-जहां होलिका दहन होगा, वहां पर नोडल अधिकारी जाएंगे। वहीं, जितने भी जुलूस निकलेंगे, उन्हें ड्रोन से कवर करने का निर्देश दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों का एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। सभी को उम्मीद है कि शांति से होली का त्योहार मनाया जाएगा। पुलिस बलों के साथ सात कंपनी पीएसी और दो प्लाटून और आरआरएफ की तैनाती की गई है।”

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button