अदिति सहगल ने अपने स्टेज नाम 'डॉट' के पीछे का किया खुलासा

अदिति सहगल ने अपने स्टेज नाम 'डॉट' के पीछे का किया खुलासा

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली इंडी म्यूजिशियन और अभिनेत्री अदिति सहगल ने अपने स्टेज नाम ‘डॉट’ को अपनाने के पीछे के असली कारण का खुलासा किया है।

अदिति इस फिल्‍म में ‘एथेल मुग्स’ का किरदार निभाती हैं। वह ‘बैंड बाजा बारात’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस शेना गमत की बेटी हैं। उनके पिता अमित सहगल एक इंडियन रॉक म्यूजिशियन थे, और उन्हें प्यार से ‘पापा रॉक’ कहा जाता था।

दिवा ने निर्देशक जोया अख्तर और अन्य स्टार कलाकारों अगस्त्य नंदा, सुहाना खान, खुशी कपूर, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा और युवराज मेंडा के साथ क्विज-आधारित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के मंच की शोभा बढ़ाई।

बातचीत के दौरान, होस्ट और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा, “आपको डॉट क्यों कहा जाता है? डॉट का अर्थ है बिन्दु। क्या डॉट आपका असली नाम है?”

युवा अभिनेत्री ने कहा, “हां। दरअसल, मेरा असली नाम अदिति सहगल है। लेकिन जब मैं सिर्फ 9-10 साल की थी तब मैंने अपने लिए एक स्टेज नाम चुना। मैं अपनी मां के साथ रंग भरने वाली किताबें भरती था।”

खुद को परफेक्शनिस्ट बताते हुए अदिति ने आगे कहा, “मुझे मार्जिन के भीतर रंग बनाना पसंद था लेकिन मेरी मां को मार्जिन के बाहर बिंदु बनाने का शौक था। उन्होंने छोटे-छोटे डिजाइन भी बनाए। मैं अपनी मां पर क्रोधित होती थी और कहती थी, मां, तुम ऐसा क्यों करती हो? इसे लाइन के अंदर रखें। वह हमेशा जवाब देती थी, एक छोटी सी बिंदी कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाती और यह पूरी तस्वीर को बेहतर बनाती है। इस नाम के लिए यही मेरी प्रेरणा थी।”

जोया अख्तर द्वारा निर्देशित ‘द आर्चीज’ 1960 के दशक की सुखद पृष्ठभूमि पर आधारित एक आधुनिक कहानी है।

यह फिल्म नेटफ्लिक्स इंडिया, टाइगर बेबी, आर्ची कॉमिक्स और ग्राफिक इंडिया के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है। यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

E-Magazine