एडीलेड की घटना ने मेरे परिवार को अधिक प्रभावित किया : मैक्सवेल

एडीलेड की घटना ने मेरे परिवार को अधिक प्रभावित किया : मैक्सवेल

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी शराब वाली घटना को याद किया। उन्होंने कहा कि एडिलेड में हुई यह घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जिसका असर उनसे ज्यादा उनके परिवार पर पड़ा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 फरवरी को जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी शराब वाली घटना को याद किया।

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक हाई स्कोरिंग मैच में 34 रन से जीत दर्ज की, जिसमें मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 8 सिक्स और 12 चौके जड़ते हुए नाबाद 120 रन की पारी खेली।

मैक्सवेल ने फॉक्स क्रिकेट को बताया, “मेरी एडिलेड की यात्रा बहुत खराब रही है। मुझे लगता है कि इसका मुझ पर जितना प्रभाव पड़ा, शायद उससे कई अधिक इसका प्रभाव मेरे परिवार पर पड़ा।”

रविवार को एडिलेड में मिली इस जीत से ऑस्ट्रेलिया टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है।

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी

E-Magazine