बिहार में अदाणी ग्रुप करेगा 'बंपर निवेश', प्रणव अदाणी बोले : हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

बिहार में अदाणी ग्रुप करेगा 'बंपर निवेश', प्रणव अदाणी बोले : हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में आयोजित दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे और अंतिम दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023’ के ‘प्लेनरी सेशन’ का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम के दौरान अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अदाणी ने अपने संबोधन में कहा, “सबसे पहले मैं इस विशाल कार्यक्रम के आयोजन के लिए बिहार सरकार को बधाई देना चाहता हूं। इस आयोजन ने अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों की प्रभावशाली हस्तियों को एक साथ लाने का काम किया है। यह बिहार के नेताओं, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के अपार व्यक्तिगत आकर्षण का प्रमाण है। आप दोनों मिलकर बिहार को भारत के सबसे आकर्षक इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन में बदल रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि किसने कल्पना की होगी कि एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और एक हरफनमौला क्रिकेटर एक राज्य की कमान संभालेगा और उनके नेतृत्व में राज्य तेजी से बढ़ती शक्ति का पर्याय बनेगा। यह बिहार के कप्तान और उप-कप्तान ने कर दिखाया है। यह सफलता निश्चित रूप से अप्रत्याशित नहीं है, पहले भी आपका योगदान इस बात का संकेत है कि आने वाले वक्त में बिहार विकास की गाथा लिखेगा।

प्रणव अदाणी ने जिक्र किया कि साल 2003 में दुनिया के सबसे बड़े मुंद्रा पोर्ट के निजी रेल लिंक का उद्घाटन भी नीतीश कुमार ने किया था और निजी क्षेत्र के बंदरगाहों में रेल लिंक को बढ़ावा दिया गया था। उस वक्त भी नीतीश कुमार विकास के विषय में काफी दूर की सोच रखते थे। इतना ही नहीं, तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री नीतीश कुमार ने 20 साल पहले इंटरनेट टिकट बुकिंग सिस्टम शुरू करके ट्रेन के अनुभव को पूरी तरह से बदल दिया। आज यह दुनिया की सबसे बड़ी और व्यस्त ऑनलाइन रेलवे आरक्षण प्रणाली है। इस सिस्टम की सफलता ये बताती है कि नीतीश जी कितनी दूर की बात है।

उन्होंने आगे कहा, “जहां तक तेजस्वी यादव जी का सवाल है तो मैं सोचता हूं कि जब वह विराट कोहली और इशांत शर्मा जैसे अपने पूर्व साथियों को एक्शन में देखते होंगे, तो उनके दिमाग में क्या चलता होगा। मेरा मानना है कि राजनीति में उनका आना, क्रिकेट के लिए नुकसानदायक रहा, लेकिन यह बिहार के लिए वरदान साबित हुआ। युवाओं को लेकर अपनी मॉडर्न और सबको साथ लेकर चलने की सोच से बिहार को काफी फायदा हो रहा है।”

”आज बिहार में आश्चर्यजनक बदलाव आ रहा है। खासकर सोशल रिफॉर्म, कानून- व्यवस्था, लिटरेसी, एजुकेशन और वुमन एम्पावरमेंट में। पब्लिक सर्विस, अदालती मामलों के निपटारे और खेती में बेहद क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। बिहार के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में यकीनन नया मोड़ आ गया है। अगर कुछ योजनाओं का जिक्र करूं तो ‘साइकिल एंड यूनिफॉर्म स्कीम’, जिसमें स्कूल जाने वाले बच्चों को मुफ्त साइकिल और यूनिफॉर्म दी जाती है। इसी तरह से ‘जीविका योजना’ से महिलाओं की आय और जीवन स्तर में काफी सुधार आया है। ‘हर घर नल का जल स्कीम’ से हर घर में पीने का साफ पानी पहुंच रहा है। बेरोजगार युवाओं के लिए चलाई जा रही ‘मुख्यमंत्री निश्‍चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ और ‘बिहार रूरल लाइवलिटी हुड्स प्रोजेक्ट’ जैसी योजनाएं पूरे देश के लिए नए मानक स्थापित कर रही हैं।”

उन्होंने बताया कि बिहार में अदाणी समूह लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्रो-लॉजिस्टिक्स सेक्टर में मौजूद है। इसमें हमने लगभग 850 करोड़ रुपये का निवेश किया और लगभग 3,000 रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। अब, हम अपना इन्वेस्टमेंट 10 गुना बढ़ाकर 8,700 करोड़ रुपये करने के लिए तैयार हैं। हम तीन अतिरिक्त क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट करेंगे और 10,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।

उन्होंने जानकारी दी, “हम अपने गोदामों को एक लाख वर्ग फुट से बढ़ाकर 65 लाख वर्ग फुट से अधिक करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इसके लिए हम दो बड़े गोदाम बनाएंगे, जिनमें एक पटना में होगा, जिससे 2,000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा हम छह जगहों, पूर्णिया, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज और अररिया में अपनी स्टोरेज क्षमता को 1,50,000 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 2,75,000 मीट्रिक टन करने के लिए एग्री-लॉजिस्टिक्स में 900 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेंगे। इससे भी 2,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।”

उन्होंने कहा, “हम गया और नालंदा में अपने मौजूदा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 200 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेंगे। हम नए कॉम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट और ईवी चार्जिंग सेंटर भी बनाएंगे। इसके जरिए भी 1,500 लोगों को रोजगार मिलेगा। हम अदाणी विल्मर को भी बिहार ला रहे हैं। शुरुआती चरण में हम चक्की आटा प्लांट, आरएफएम प्लांट, सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन प्लांट, को-जेन पावर प्लांट और सासाराम और रोहतास में पैडी प्रोसेसिंग प्लांट बनाने के लिए 800 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेंगे। ये प्लांट मिल-जुलकर 200 लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे।”

प्रणव अदाणी ने कहा, “बिहार में हम जिस दूसरे क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं वह सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग है। हम दो जगहों, वारसलीगंज और महावल, में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। हमारा टारगेट है सालभर में 10 मिलियन मीट्रिक टन का प्रोडक्शन। सीमेंट में हमारे इन्वेस्टमेंट से लगभग 3,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। स्मार्ट मीटर मैन्यूफैक्चरिंग तीसरा एरिया है, जिसमें हम निवेश कर रहे हैं। अब, बिहार पारंपरिक बिजली मीटर से स्मार्ट मीटर की तरफ बढ़ रहा है। हम पांच शहरों, सीवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली और समस्तीपुर, में बिजली खपत की निगरानी को ऑटोमैटिक करने के लिए 28 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाएंगे। इसके लिए हम 3,100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इससे तकरीबन 2,000 लोगों को रोजगार देने में मदद मिलेगी।”

–आईएएनएस

एबीएम/एसजीके

E-Magazine