अदाणी ग्रुप ने मेयो क्लिनिक के साथ मिलाया हाथ, भारत में हेल्थ कैंपस बनाने के लिए दान किए 6,000 करोड़ रुपये


अहमदाबाद, 10 फरवरी (आईएएनएस)। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोमवार को अमेरिका स्थित मेयो क्लिनिक के साथ साझेदारी में अदाणी हेल्थ सिटी (एएचसी) शुरू करने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य विश्वस्तरीय चिकित्सा अनुसंधान, किफायती स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा में अग्रणी बनना है।

अदाणी परिवार अहमदाबाद और मुंबई में पहले दो एकीकृत स्वास्थ्य परिसरों के निर्माण के लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का दान देगा। इसमें मुंबई और अहमदाबाद में दो 1,000 बिस्तरों वाले मल्टी-सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बनेंगे।

6,000 करोड़ रुपये का यह दान अरबपति उद्योगपति द्वारा अपने बेटे जीत अदाणी की शादी में की गई 10,000 करोड़ रुपये की सामाजिक दान की हाल की घोषणा का हिस्सा है, जिसे विभिन्न सामाजिक कार्यों में लगाया जाएगा।

कंपनी ने बताया कि गौतम अदाणी ने देश भर के शहरों और कस्बों में ऐसी और अधिक एकीकृत अदाणी हेल्थ सिटीज बनाने की योजना बनाई है।

अदाणी समूह के चेयरपर्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मेयो क्लिनिक के साथ साझेदारी में अदाणी हेल्थ सिटी को लॉन्च करने पर गर्व है, जो विश्व स्तरीय चिकित्सा अनुसंधान, सस्ती स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा में अग्रणी बनेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “अहमदाबाद और मुंबई में 1,000 बिस्तरों वाले दो अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों से शुरुआत करते हुए, हम पूरे भारत में अत्याधुनिक चिकित्सा इनोवेशन लाने के मिशन पर हैं। यह एक स्वस्थ, मजबूत भारत के लिए बस शुरुआत है।”

मेयो क्लिनिक, दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत गैर-लाभकारी चिकित्सा समूह है और यह एएचसी में तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करेगा।

इन एकीकृत एएचसी परिसरों में से प्रत्येक में अस्पताल, 150 स्नातक, 80 से अधिक निवासी और 40 से अधिक फेलो के वार्षिक प्रवेश के साथ मेडिकल कॉलेज, स्टेप-डाउन और संक्रमणकालीन देखभाल सुविधाएं और अत्याधुनिक अनुसंधान सुविधाएं शामिल होंगी।

एएचसी चिकित्सा इकोसिस्टम का उद्देश्य सभी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के लोगों की सेवा करना, अगली पीढ़ी के डॉक्टरों को प्रशिक्षित करना और ​अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करना है।

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम


Show More
Back to top button