अदाणी ग्रीन ने गुजरात में शुरू किया 212.5 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट


अहमदाबाद, 28 मार्च (आईएएनएस)। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसने गुजरात के खावड़ा में 212.50 मेगावाट के सोलर ऊर्जा प्लांट को शुरू कर दिया है।

इस प्लांट को एजीईएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सेवन लिमिटेड की ओर से बनाया गया है।

एजीईएल ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी की सहयोगी इकाई अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सेवन लिमिटेड ने गुजरात के खावड़ा में 212.50 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट शुरू कर दिया है।

कंपनी ने कहा कि इस प्लांट के शुरू होने के बाद अदाणी ग्रीन की ऑपरेशनल रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता बढ़कर 13,700.3 मेगावाट हो गई है।

पिछले महीने, एजीईएल 12,000 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई थी।

अदाणी ग्रीन मौजूदा समय में गुजरात के खावड़ा में स्थित दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट को विकसित कर रही है। इसकी परिचालन क्षमता 30,000 मेगावाट होने का अनुमान है।

538 वर्ग किलोमीटर में फैला खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क मुंबई जितना और पेरिस से पांच गुना बड़ा है। इसके पूरा होने के बाद, यह सभी ऊर्जा स्रोतों के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा बिजली संयंत्र होगा।

इससे पहले, अदाणी ग्रीन ने ऐलान किया था कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग ट्वेल्व लिमिटेड को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) से लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) मिला है।

कंपनी राजस्थान में ग्रिड से जुड़ी प्रोजेक्ट्स से 25 वर्षों तक 2.57 रुपये प्रति यूनिट की दर से 400 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति करेगी।

इससे पहले फरवरी में, अदाणी ग्रीन एनर्जी को पंपड हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट्स से 1,250 मेगावाट एनर्जी स्टोरेज के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला था।

अदाणी ग्रीन ने शेयर बाजार को बताया था कि कंपनी की सहायक इकाई अदाणी सौर ऊर्जा (एलए) लिमिटेड को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) द्वारा पंपड हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट्स से 1,250 मेगावाट एनर्जी स्टोरेज के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) दिया गया है।

अदाणी ग्रीन ने बताया कि यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित है और इसे आने वाले छह वर्षों में पूरा किया जाएगा।

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम


Show More
Back to top button