टोटल एनर्जीज के साथ बातचीत में कोई नई वित्तीय प्रतिबद्धता शामिल नहीं: अदाणी ग्रीन एनर्जी


मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। अदाणी ग्रीन एनर्जी द्वारा मंगलवार को कहा गया कि फ्रांस की बड़ी तेल कंपनियों में शामिल टोटल एनर्जीज के साथ बातचीत में कोई नई वित्तीय प्रतिबद्धता शामिल नहीं है।

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में अदाणी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि टोटल एनर्जीज के साथ बातचीत में कोई नई वित्तीय प्रतिबद्धता शामिल नहीं है।

‘अदाणी ग्रुप में टोटल एनर्जीज के निवेश पर बयान’ शीर्षक वाली प्रेस रिलीज का हवाला देते हुए अदाणी ग्रुप ने कहा कि इस प्रेस रिलीज के साथ मीडिया रिपोर्ट का कंपनी के ऑपरेशनंस और ग्रोथ प्लान पर कोई असर नहीं होगा।

अदाणी ग्रीन ने स्टॉक फाइलिंग में कहा, ” इस मीडिया रिपोर्ट और प्रेस रिलीज का कंपनी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।”

अदाणी ग्रुप ने पहले अपनी सहायक कंपनी अदानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि हर संभव “कानूनी सहारा लिया जाएगा।”

अदाणी ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) जुगेशिंदर सिंह के अनुसार, ग्रुप की 11 सार्वजनिक कंपनियों या उनकी सहायक कंपनियों में से कोई भी यूएस डीओजे द्वारा दायर मामले में प्रतिवादी नहीं है, न ही उन पर गलत काम करने का आरोप है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सिंह ने बताया कि ग्रुप ने फरवरी 2024 के अपने सर्कुलर में संभावित जोखिमों का खुलासा किया था और फिलहाल “आरोप प्रमाणित नहीं हुए हैं।”

अदाणी पोर्टफोलियो की कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर अवधि) के शानदार नतीजे पेश किए हैं। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी का एबिटा भी अपने उच्चतम स्तर 44,212 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसमें सालाना आधार पर 1.2 प्रतिशत की बढ़त हुई है। ट्रेलिंग-बाहर-महीने (टीटीएम) अवधि में एबिटा सालाना आधार पर 17.1 प्रतिशत बढ़कर 83,440 करोड़ रुपये हो गया है।

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में ग्रुप की पोर्टफोलियो कंपनियों ने 75,277 करोड़ रुपये की राशि निवेश की है। इसके साथ ही कुल सकल संपत्तियां 5.53 लाख करोड़ रुपये हो गई हैं।

–आईएएनएस

एबीएस/केआर


Show More
Back to top button