किडनी की बीमारी से पीड़ित छात्र के लिए अदाणी फाउंडेशन ने बढ़ाए मदद के हाथ

किडनी की बीमारी से पीड़ित छात्र के लिए अदाणी फाउंडेशन ने बढ़ाए मदद के हाथ

लखनऊ, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। अदाणी फाउंडेशन ने हर बार की तरह इस बार भी बीमार छात्र की मदद लिए हाथ बढ़ाया है। इस बार राजधानी लखनऊ में किडनी की बीमारी से पीड़ित इंजीनियरिंग छात्र की मदद के लिए फाउंडेशन आगे आया है।

लखनऊ के राम स्वरूप कॉलेज से साइबर सिक्योरिटी से बीटेक छात्र अनूप मिश्रा (19) आखिरी फेज की क्रॉनिक किडनी बीमारी से पीड़ित हैं, इसका इलाज एसजीपीजीआई लखनऊ में चल रहा है। उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है। पीड़ित छात्र की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

इलाज में अधिक खर्च को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और अदाणी फाउंडेशन से मदद अपील की थी। किडनी की बीमारी से पीड़ित छात्र की यह परेशानी और दर्द भरी कहानी मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी से देखी नहीं गई और उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट और बेहतर इलाज में हर संभव मदद के लिए अदाणी फाउंडेशन को निर्देश दिया।

छात्र ने कहा कि मैं गौतम अदाणी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट में मेरा सहयोग किया। जांच में पता चला कि मेरी दोनों किडनी खराब है। लेकिन, हमारे घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस मदद के लिए गौतम अदाणी का आभार। हमारा पूरा परिवार गौतम अदाणी का हमेशा ऋणी रहेगा।

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी इससे पहले भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की एक मासूम बच्ची लवली का ऑपरेशन में भी उन्‍होंने सहयोग क‍िया था, उसके हाथ-पैर बचपन से ही टेढ़े थे। चार साल की मासूम मनुश्री का इलाज भी पीजीआई में हुआ था, उसके इलाज में भी अदाणी फाउंडेशन ने मदद की थी। बच्ची के दिल में छेद था।

–आईएएनएस

विकेटी/एबीएम

E-Magazine