अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने मध्य प्रदेश में महान ट्रांसमिशन लिमिटेड का किया अधिग्रहण, शेयर 8 प्रतिशत चढ़ा

अहमदाबाद, 27 मार्च (आईएएनएस)। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने गुरुवार को महान ट्रांसमिशन लिमिटेड (एमटीएल) के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) के साथ शेयर खरीद समझौते (एसपीए) का ऐलान किया।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि एमटीएल मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के महान में अदाणी पावर लिमिटेड की आगामी 1,600 मेगावाट की यूनिट्स से 1,230 मेगावाट बिजली को राज्य ग्रिड में भेजेगा।
महान ट्रांसमिशन के इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण 10 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू पर किया जाएगा।
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर गुरुवार को 8.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 870 रुपये पर बंद हुआ।
टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली ढांचे के तहत अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस इस योजना के सफल डेवलपर के रूप में उभरी, जिसमें आरईसीपीडीसीएल बोली प्रक्रिया की समन्वयक के रूप में कार्य कर रही है। आरईसीपीडीसीएल सरकारी स्वामित्व वाली आरईसी लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है।
हाल ही में, एईएसएल ने गुजरात में 2,800 करोड़ रुपये का पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट हासिल किया।
भारत की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन और वितरण कंपनी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट 36 महीनों में देश को सौंपा जाएगा, जो मुंद्रा में ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया के निर्माण के लिए ग्रीन इलेक्ट्रॉनों की आपूर्ति करेगा।
अदाणी ग्रुप की कंपनी को इस वित्त वर्ष में यह छठा ऑर्डर मिला है, जिसके कारण कंपनी की ऑर्डर बुक 57,561 करोड़ रुपये की हो गई है। इस प्रोजेक्ट में दो बड़े 765/400 केवी ट्रांसफॉर्मर जोड़कर नवीनल (मुंद्रा) विद्युत सबस्टेशन को अपग्रेड करना भी शामिल है।
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड देश की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन कंपनी है, जिसके पास 25,928 सीकेएम का ट्रांसमिशन नेटवर्क और 87,186 एमवीए की ट्रांसफॉर्मेशन क्षमता है।
इसके अतिरिक्त, एईएसएल रिटेल बिजली वितरण क्षेत्र में भी मौजूद है। यह मुंबई और औद्योगिक केंद्र मुंद्रा एसईजेड में लगभग 1.3 करोड़ उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करती है।
वहीं, कंपनी अपने स्मार्ट मीटरिंग कारोबार को भी बढ़ा रही है और भारत की अग्रणी स्मार्ट मीटरिंग इंटीग्रेटर बनने की राह पर है।
–आईएएनएस
एबीएस/एबीएम