अदाणी पावर को विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर के अधिग्रहण के लिए मिला लेटर ऑफ इंटेंट


नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)। अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने सोमवार को कहा कि कंपनी को विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) मिल गया है।

अदाणी पावर को विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड की कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के तहत सफल समाधान आवेदक के रूप में चुना गया था।

क्रेडिटर्स की कमेटी की ओर से भी अदाणी पावर की समाधान योजना को मंजूरी दे दी गई है।

एपीएल ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता 2016 के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड के क्रेडिटर्स की कमेटी ने अदाणी पावर के समाधान योजना को मंजूरी दे दी है।”

एपीएल ने आगे कहा कि इसके लिए कंपनी को 24 फरवरी, 2025 को लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) मिल गया है।

इस अधिग्रहण का पूरा होना नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी), मुंबई और अन्य नियामक प्राधिकरणों से आवश्यक मंजूरी पर निर्भर करेगा।

समाधान योजना एलओआई में लिखित शर्तों और कानूनी आवश्यकताओं के अनुसार लागू किया जाएगा।

विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर के पास नागपुर में बुटीबोरी के एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में 300 मेगावाट की क्षमता के दो थर्मल पावर प्लांट हैं और कंपनी द्वारा ही इनका संचालन किया जाता है।

अदाणी पावर ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 2,940 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 7.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ था।

इसके अतिरिक्त, क्रिसिल रेटिंग्स ने अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) की लंबी अवधि की बैंक सुविधाओं को अपग्रेड कर ‘क्रिसिल एए-/पॉजिटिव’ से ‘क्रिसिल एए/स्टेबल’ कर दिया है।

वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने अदाणी पावर के 11,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) को भी ‘क्रिसिल एए/स्टेबल’ रेटिंग दी है।

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button