अभिनेत्री-गायिका सेलेना गोमेज और बेनी ब्लैंको ने की सगाई

अभिनेत्री-गायिका सेलेना गोमेज और बेनी ब्लैंको ने की सगाई

लॉस एंजिलिस, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री-गायिका सेलेना गोमेज ने संगीत निर्माता बेनी ब्लैंको से सगाई कर ली है। यह खुशी अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें शेयर कीं।

तस्‍वीरों में उन्हें अपने साथी के साथ देखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी रिंग भी दिखाई है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “फॉरएवर की शुरुआत”।

ब्लैंको ने अपनी शादी की एक तरह से आधिकारिक घोषणा करते हुए कमेंट में लिखा, “अरे रुको… वह मेरी पत्नी है”।

‘पीपल’ पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, होने वाली दुल्हन ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी नई अंगूठी को दिखाते हुए एक मिरर सेल्फी पोस्ट की।

मई में ‘द हॉवर्ड स्टर्न शो’ पर ब्लैंको ने स्टर्न से कहा कि वह ‘ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग’ अभिनेत्री के साथ भविष्य में शादी कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, “जब मैं उसे देखता हूं …तो मैं हमेशा ऐसा ही सोचता हूं, मुझे नहीं पता कि इससे बेहतर दुनिया कहां हो सकती है।”

सेलेना और ब्लैंको एक-दूसरे को कई साल से जानते हैं। उन्होंने टैनी और जे. बाल्विन के साथ 2019 के सिंगल ‘आई कान्ट गेट इनफ’ पर साथ काम किया था। दोनों ने जून 2023 में डेटिंग शुरू की थी।

‘पीपल’ के अनुसार, अगस्त 2023 में सेलेना ने ब्लैंको द्वारा निर्मित सिंगल ‘सिंगल सून’ रिलीज किया था।

दिसंबर 2023 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स अकाउंट के पोस्ट को लाइक करके और एक पर टिप्पणी करके रिश्ते की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, “मेरे दिल में वह मेरे सब कुछ है।”

फरवरी 2024 में गोमेज ने एप्पल म्यूजिक के जेन लोवे से अपने रिलेशनशिप के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि किसी ऐसे व्यक्ति से मिलना बहुत जरूरी है जो आपका सम्मान करता हो।

“और मुझे लगता है कि किसी ऐसे व्यक्ति पर सपोर्ट के लिए निर्भर होना भी बहुत अच्छा है जो मेरी दुनिया को समझता हो। लेकिन मुझे यह कहना होगा कि कुल मिलाकर …यह वास्तव में बहुत प्यारा रहा है।”

–आईएएनएस

एमकेएस/एकेजे

E-Magazine