एक्ट्रेस रति पांडे ने कैंची धाम में मनाया जन्मदिन, फोटो शेयर कर बोलीं- मेरे लिए था खास दिन

एक्ट्रेस रति पांडे ने कैंची धाम में मनाया जन्मदिन, फोटो शेयर कर बोलीं- मेरे लिए था खास दिन

मुंबई, 14 सितंबर (आईएएनएस)। टीवी एक्ट्रेस रति पांडे ने उत्तराखंड के कैंची धाम में श्री नीम करोली बाबा के आश्रम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इस यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने कहा क‍ि यह उनके जीवन का सबसे खास जन्मदिन था।

‘हिटलर दीदी’ फेम एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उत्तराखंड के कैंची धाम से जुड़ी कई तस्‍वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह लैवेंडर रंग का सूट पहने दिखाई दे रही हैं। वह श्री नीम करोली बाबा आश्रम के बाहर हाथ जोड़कर पोज दे रही हैं और उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान भी है।

एक्ट्रेस रति पांडे ने कैप्शन में लिखा, “11 सितंबर 2024 ‘कैंची धाम’ (श्री, नीम करोली बाबा) मेरे जीवन का अब तक का सबसे खास जन्मदिन। यहां मेरा सबसे दिव्य अनुभव, आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”

बता दें कि रति पांडे ने साल 2006 में आए रियलिटी शो ‘जी सिनेस्टार्स की खोज’ से अपने करियर का आगाज किया था। वह सोनी टीवी के क्राइम बेस्ड थ्रिलर ‘सीआईडी’ और सहारा वन के हॉरर शो ‘रात होने को है’ में भी नजर आ चुकी हैं।

इसके अलावा उन्होंने टीवी शो ‘हर घर कुछ कहता है’ में प्रार्थना ठकराल का किरदार निभाया था। रति ने साल 2008 में आए टीवी शो ‘मिले जब हम तुम’ में नूपुर की भूमिका निभाई थी। इसमें मोहित सहगल, सनाया ईरानी और अर्जुन बिजलानी भी अहम भूमिकाओं में थे।

रति ने ‘नचले वे विद सरोज खान’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘बॉक्स क्रिकेट लीग 1’ में भी हिस्सा लिया। उन्होंने ‘बेगुसराय’, ‘पोरस’, ‘दिव्य दृष्टि’, ‘तेनाली रामा’ और ‘शादी मुबारक’ में अभिनय किया है।

हाल ही में वह दंगल टीवी के शो ‘जय हनुमान- संकट मोचन नाम तिहारो’ में देवी छाया के किरदार में नजर आई थीं। इसमें अक्षय डोगरा, मदिराक्षी मुंडले, अमर उपाध्याय और अपरा मेहता भी अहम भूमिकाओं में थे।

–आईएनएस

एफएम/सीबीटी

E-Magazine