कोलंबिया में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले रही हैं अभिनेत्री मुनमुन दत्ता

कोलंबिया में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले रही हैं अभिनेत्री मुनमुन दत्ता

मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता अय्यर का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता इन दिनों बोगोटा, कोलंबिया की अपनी रोमांचक यात्रा पर है। अभिनेत्री ने अपने फैंस के लिए कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह वहां के व्यंजनों का आनंद लेती नजर आ रही हैं।

अभिनेत्री मुनमुन दत्ता अपने किरदार बबीता अय्यर के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। उन्‍होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें अभिनेत्री को डेनिम ड्रेस पहने देखा जा सकता है।

मुनमुन ने अपने लिए ग्लॉसी मेकअप लुक चुना और अपने बालों को खुला रखा। एक अन्‍य फोटो में उन्‍होंने सफेद स्वेटर पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद प्‍यारी लग रही है।

अभिनेत्री ने अपने खाने-पीने से भरपूर वेकेशन की कुछ झलकियां शेयर की। मुनमुन ने अपनी यात्रा का एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्‍होंने लिखा, ”कोलंबिया न केवल एक पर्यटक स्‍थल है बल्कि यह कोलंबियाई लोगों के लिए एक तीर्थ स्थल भी है।”

इस बीच हाल ही में सोनी सब पर प्रसारित होने वाले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने अपने 4000 एपिसोड पूरे कर लिए है। इस उपलब्धि को लेकर अभिनेत्री और अन्य कलाकारों ने इसका जश्‍न म‍नाया।

–आईएएनएस

एमकेएस/सीबीटी

E-Magazine