नवरात्रि पर भक्ति में सराबोर दिखीं एक्ट्रेस देवोलीना, फैंस को भाया साड़ी वाला लुक


मुंबई, 27 सितंबर (आईएएनएस)। शारदीय नवरात्रि पर बॉलीवुड और भोजपुरी से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक, हर तरफ मां दुर्गा की भक्ति की धूम देखने को मिल रही है। इस पावन अवसर पर टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने पारंपरिक साड़ी वाले लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की, जिनमें उनका देसी अवतार और नवरात्रि का उत्साह साफ झलक रहा है।

देवोलीना ने हल्के हरे रंग की साड़ी पहनी है, जो उनकी सुंदरता को और निखार रही है। इस साड़ी पर जरी और मीना जाल का बारीक काम किया गया है। इसके साथ उन्होंने गहरे हरे रंग का ब्लाउज पहना है, जो साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लग रहा है।

अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए देवोलीना ने माथे पर हरे रंग की बिंदी लगाई और अपने शॉर्ट हेयर को खुला छोड़ा है।

पहली तस्वीर में देवोलीना बैठकर अपनी साड़ी को संवारती नजर आ रही हैं और उनकी नजर दूसरी ओर है। दूसरी तस्वीर में वह अपने बालों को कान के पीछे करते हुए हल्की मुस्कान के साथ कैमरे की ओर देख रही हैं।

तीसरी तस्वीर में वह दीवार के सहारे बैठकर चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान के साथ पोज देती दिख रही हैं। इन तस्वीरों में उनका आत्मविश्वास प्रशंसकों को खूब भा रहा है।

देवोलीना ने इन तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर कैप्शन भी लिखा, “परंपराओं में लिपटे हुए, भक्ति में सराबोर और प्रेम व आनंद के साथ मां दुर्गा का स्वागत करने के लिए तैयार।”

सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे और नवरात्रि की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो देवोलिना ने 2011 में शो ‘सांवरे सबके सपने प्रीतो’ से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘साथ निभाना साथिया’, ‘लाल इश्क’, ‘साथ निभाना साथिया 2’, और ‘दिल दियां गल्लां’ जैसे शो में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री ‘बिग बॉस 13’, ‘बिग बॉस 14’, ‘बिग बॉस 15’, और ‘डांस इंडिया डांस 2’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

–आईएएनएस

एनएस/वीसी


Show More
Back to top button