'10:29 की आखिरी दस्तक' के 50 एपिसोड पूरे होने पर एक्टर्स ने किया सेलिब्रेट

'10:29 की आखिरी दस्तक' के 50 एपिसोड पूरे होने पर एक्टर्स ने किया सेलिब्रेट

मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। स्टार भारत के सुपरनैचुरल थ्रिलर ’10:29 की आखिरी दस्तक’ के हाल ही में 50 एपिसोड पूरे हुए। इस मौके पर एक्टर राजवीर सिंह, शांभवी सिंह और आयुषी भावे ने जमकर सेलिब्रेट किया।

शो में राजवीर सिंह पुलिस ऑफिसर अभिमन्यु के रोल में हैं। वहीं शांभवी सिंह प्रीति की भूमिका में हैं। इनके अलावा, आयुषी भावे बिंदु के रोल में नजर आ रही हैं।

राजवीर ने कहा, “मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि हमने 50 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात हो, जब मैंने पुलिस ऑफिसर के तौर पर इस सफर की शुरुआत की हो। मैं बहुत नर्वस था, क्योंकि यह रोल मेरे लिए बहुत करीब और पर्सनल है।”

राजवीर ने कहा, “मैंने अपना सब कुछ दिया है, और मैं अपने को-स्टार्स और ’10:29 की आखिरी दस्तक’ की पूरी टीम का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता हूं। यह हम सभी के लिए एक सेलिब्रेशन है, और मैं यह देखने के लिए एक्साइटेड हूं कि हम साथ मिलकर और क्या हासिल कर सकते हैं। मैं अद्भुत दर्शकों का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं। आगे और भी उपलब्धियां हासिल करने की उम्मीद है।”

50 एपिसोड के पूरे होने पर शांभवी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “शूटिंग के पहले दिन को देखते हुए, हैरानी हो रही है कि समय कितनी जल्दी बीत गया। अपने पहले 50 एपिसोड को सेलिब्रेट करना एक सपने जैसा लगता है। मेरे किरदार प्रीति और शो ने मुझे एक एक्टर के तौर पर बहुत कुछ सिखाया है।”

उन्होंने आगे कहा, “यह मेरे लिए एक इमोशनल जर्नी रही है, और मैं इस दिन को संभव बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि हमारे दर्शक आने वाले दिनों में भी हमें प्यार देते रहेंगे, ताकि हम अपने सेलिब्रेशन को और भी आने वाले एपिसोड के लिए बढ़ा सकें।”

आयुषी ने कहा, “मुझे बिंदु का किरदार निभाने में वाकई मजा आया, और राजवीर के साथ फिर से काम करने का मौका मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है, जिसके लिए मैं बेहद आभारी हूं। 50 एपिसोड को सेलिब्रेट करना मुझे बहुत खुशी देता है, और मुझे इस अद्भुत उपलब्धि के बारे में बात करना बहुत पसंद है। हमने सेट पर एक साथ शानदार समय बिताया है, यह हमारे लिए एक रोलर कोस्टर की तरह है।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए पूरे सेट क्रू और मेरे को-स्टार्स को धन्यवाद देना चाहती हूं, साथ ही हमारे प्यारे दर्शकों को हमारा समर्थन करने के लिए।”

’10:29 की आखिरी दस्तक’ स्टार भारत पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine