एक्टर सलमान खान ने भांजे-भांजी के साथ 'मातृभूमि' गाते हुए वीडियो किया शेयर


मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता सलमान खान जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज हुआ। अभिनेता ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने भांजे और भांजी के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया।

इस वीडियो में सलमान अपनी छोटी बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा के दोनों बच्चों आहिल और आयत के साथ बैठे नजर आ रहे हैं और टैबलेट पर गाना ‘मातृभूमि’ चल रहा है। वीडियो में सलमान दोनों के साथ बेड पर बैठे हुए हालिया सॉन्ग ‘मातृभूमि’ गुनगुना रहे हैं और दोनों को गाना गाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। वहीं, वीडियो के आखिरी में सलमान खान हिमेश रेशमिया की मेहनत की तारीफ करते हैं।

वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, “‘मातृभूमि’।”

बता दें कि सॉन्ग ‘मातृभूमि’ को अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और मास्टर सनी धरमकोट ने अपनी आवाज दी, जबकि इसके लिरिक्स समीर अंजान ने लिखे हैं और म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है।

इस गाने में सलमान के साथ चित्रांगदा नजर आएंगी। इस गाने में मातृभूमि के लिए प्यार, सैनिकों की बहादुरी और बलिदान की भावना को बखूबी दर्शाया गया है।

यह फिल्म साल 2020 में गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष पर आधारित एक ऐतिहासिक वॉर ड्रामा फिल्म है।

अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में साल 2020 में गलवान घाटी में हुए संघर्ष की कहानी को बयां किया गया है, जिसमें भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया था। फिल्म में सलमान कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जो उस संघर्ष में शहीद हुए थे और उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

फिल्म में सलमान और चित्रांगदा के साथ जेन शॉ, अंकुर भाटिया, अभिलाष चौधरी, हीरा सोहल और विपिन भारद्वाज समेत कई मंझे हुए कलाकार अहम भूमिका में दिखेंगे। ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। अब देखना होगा कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में कैसी पहचान बनाएगी।

–आईएएनएस

एनएस/डीकेपी


Show More
Back to top button