अभिनेता रजत बेदी ने राकेश रोशन संग काम करने को बताया सौभाग्य, फोटो की शेयर


मुंबई, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्मों में सपोर्टिव रोल और विलेन के किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास पहचान रखने वाले अभिनेता रजत बेदी ने हाल ही में अभिनेता और फिल्म निर्देशक राकेश रोशन से मुलाकात की। रजत बेदी ने इस मुलाकात की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की।

इसमें दोनों मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मुझे उस व्यक्ति से मिलकर बहुत खुशी और सौभाग्य महसूस हो रहा है जिसने मुझे वह भूमिका दी जिसने मुझे आज तक जिंदा रखा है। राकेश रोशन मेरे गुरु, मेरे शिक्षक और इस उद्योग के सबसे विनम्र और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं।”

एक्टर ने ये भी लिखा, “सर, आज आपसे मिलना और आपके साथ काम करना मेरे लिए बहुत खुशी और सम्मान की बात है। आपके साथ काम करना हर किसी का सपना होता है और मेरा यह सपना पूरा हो चुका है, मैं फिर से आपके साथ काम करना पसंद करूंगा।”

रजत बेदी साल 2003 में रिलीज की गई फिल्म ‘कोई मिल गया’ में राज सक्सेना के किरदार में नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे। वहीं, राकेश और रेखा भी अहम भूमिका में थे। राकेश रोशन द्वारा निर्देशित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई की थी।

लंबे अरसे के बाद अभिनेता रजत बेदी ने वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड से वापसी की थी। आर्यन खान द्वारा निर्देशित सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य ललवानी, मोना सिंह, सहर बांबा, मनोज बावा, मनीष चौधरी, राघव जुयाल और गौतमी कपूर जैसे सितारे शामिल हैं। इसमें सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह का कैमियो भी है।

–आईएएनएस

एनएस/वीसी


Show More
Back to top button