परिवार संग तिरुपति पहुंचे अभिनेता जयराम, किए भगवान वेंकटेश के दर्शन

तिरुमाला, 5 अगस्त (आईएएनएस)। पद्म श्री पुरस्कार विजेता और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जयराम सुब्रमण्यम सोमवार को परिवार के साथ तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान वेंकटेश के दर्शन किए।
मलयालम, तमिल और तेलुगु सिनेमा में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर जयराम ने तिरुपति मंदिर में भक्ति और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना कर प्रार्थना की।
जयराम ने सुबह के समय दर्शन में हिस्सा लिया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे अभिनेता और उनके परिवार ने भगवान वेंकटेश्वर के समक्ष अनुष्ठानों में भाग लिया। दर्शन के बाद, मंदिर के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें श्रीवारी प्रसादम के साथ एक रेशमी शॉल भेंट की, जो मंदिर के आशीर्वाद का प्रतीक है।
इस अवसर पर जयराम ने अपनी खुशी और कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “तिरुमाला की यात्रा करना मेरे लिए हमेशा आध्यात्मिक रूप से बेहद खास अनुभव रहा है। मंदिर में दर्शन करने से मन शांत और भक्ति से भर जाता है। यहां का शांत और सकारात्मक वातावरण मन को सुकून देता है।”
जयराम के तिरुमाला पहुंचने की खबर से मंदिर परिसर में मौजूद भक्तों और प्रशंसकों में उत्साह देखा गया। कई प्रशंसकों ने उनके साथ तस्वीरें लेने की कोशिश की।
जयराम भारतीय सिनेमा में अपने चार दशकों से अधिक के योगदान के लिए जाने जाते हैं। उन्हें साल 2011 में सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
जयराम सुब्रमण्यम मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा में काम करते हैं। वह हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। एक्टिंग के अलावा, जयराम एक कुशल चेंडा तालवादक (पारंपरिक ड्रम वादक), मिमिक्री कलाकार और प्लेबैक सिंगर भी हैं। उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें भारतीय सिनेमा में एक खास मुकाम दिलाया है। जयराम ने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं। इनमें पद्म श्री के अलावा दो केरल राज्य फिल्म पुरस्कार, एक तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण भी शामिल हैं।
–आईएएनएस
एमटी/एएस