शो में अपने कैरेक्टर के लिए उर्दू सीख रहे हैं अभिनेता धीरज धूपर


मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। ‘रब से है दुआ’ के एक्‍टर धीरज धूपर इन दिनों उर्दू भाषा सीख रहे हैं। इसके लिए वह अपने मेकअप आर्टिस्ट से मदद ले रहेे हैं। साथ ही वह अपनी पत्‍नी विन्नी अरोड़ा के साथ इसकी प्रैक्टिस करते हैं।

शो में अपने किरदार को लेकर धीरज उर्दू बोली में महारत हासिल कर रहे हैं। वह शो में सुभान की भूमिका निभा रहे हैं।

इस बारे में एक्‍टर ने कहा, ”किसी किरदार को निभाने और समझने की यात्रा सिर्फ सेट तक ही सीमित नहीं है। उन्‍होंनेे कहा कि उर्दू भाषा को सीखने के लिए मैंने वर्कशॉप ली और अपने क्रू मेंबर्स के साथ काम किया।”

कुंडली भाग्य’ फेम एक्‍टर ने कहा, ” मेरे मेकअप आर्टिस्ट की उर्दू भाषा पर अच्‍छी पकड़ है। वह सेट पर हमेशा मेरे आसपास ही रहता है, इससे मुझे मदद मिल जाती है। साथ ही मैं अपनी पत्‍नी के साथ भी इस पर बात करता हूं।”

शो ने हाल ही में 22 साल का लीप लिया है और अब यह दुआ की बेटियों, सौतेली बहनों इबादत और मन्नत की यात्रा के इर्द-गिर्द घूम रहा है।

धीरज के साथ येशा रुघानी और सीरत कपूर भी शो में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

‘रब से है दुआ’ जी टीवी पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/सीबीटी


Show More
Back to top button