पहलगाम आतंकी हमले से दुखी एक्टर अली खान ने अजमेर शरीफ दरगाह में मांगी अमन और चैन की दुआ


मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद से पूरा देश गमगीन है। आतंकवादियों ने 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। हर कोई उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा है। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर अली खान ने भी राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में मृतक परिवार वालों के लिए दुआएं कीं और मुल्क के लिए अमन-चैन की प्रार्थना की।

अजमेर शरीफ में जियारत करने के बाद अली खान ने कचहरी स्थित मुए मुबारक मस्जिद में नमाज अदा की। मीडिया से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि उन्होंने मुल्क के लिए दुआएं मांगी हैं। कश्मीर में जो हुआ उसकी वह बहुत निंदा करते हैं और अपने प्रियजनों को खोने वालों के लिए दुआ करते हैं। सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए।

बता दें कि अजमेर शरीफ दरगाह ‘ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह’ के नाम से भी जाना जाता है। यहां ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की समाधि है। यह प्रसिद्ध सूफी दरगाह है। यहां लोग दूर-दूर से चादर चढ़ाने और अपनी मन्नत मांगने आते हैं। कई बॉलीवुड स्टार्स इस दरगाह पर मन्नत मांगने आते रहे हैं। ‘हीरोपंती 2’ की रिलीज के वक्त टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया यहां फिल्म की सफलता की मन्नत मांगने आए थे। उन्होंने फूल और चादर चढ़ाई थी।

बॉलीवुड दिग्गज कंगना रनौत, अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, करीना कपूर खान, शाहरुख खान, काजोल, अजय देवगन, मशहूर सिंगर शब्बीर कुमार समेत कई स्टार्स का यहां आना-जाना लगा रहता है।

बॉलीवुड की ओर से पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की जा रही है। वहीं, इसका असर पाकिस्तानी कलाकारों पर पड़ा है। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। वहीं, म्यूजिक लेबल सारेगामा और ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट ने फिल्म के दो गाने ‘खुदाया इश्क’ और ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया है।

–आईएएनएस

पीके/एकेजे


Show More
Back to top button