एक्मे सोलर आईपीओ में केंद्रित आय, सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भरता निवेशकों के लिए प्रमुख जोखिम : ब्रोकरेज

एक्मे सोलर आईपीओ में केंद्रित आय, सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भरता निवेशकों के लिए प्रमुख जोखिम : ब्रोकरेज

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रित आय, सरकारी ट्रांसमिशन ग्रिड और इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भरता और कंपनी का विकास परियोजनाओं की बोलियों पर निर्भर करना एक्मे सोलर होल्डिंग्स आईपीओ में बड़े जोखिम हैं। यह जानकारी मंगलवार को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई।

एक्मे सोलर होल्डिंग्स के आईपीओ का इश्यू साइज 2,900 करोड़ रुपये है। इसमें 2,395 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 505 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है।

बजाज ब्रोकिंग की ओर से जारी नोट में कहा गया कि कंपनी का फोकस बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास, निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव पर है।

कंपनी द्वारा इन परियोजनाओं को अपने आंतरिक इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) और संचालन व रखरखाव (ओएंडएम) टीम के माध्यम से पूरा किया जाता है। कंपनी केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा समर्थित ग्राहकों सहित विभिन्न ग्राहकों को बिजली बेचकर आय अर्जित करती है।

ब्रोकरेज फर्म के नोट के मुताबिक, एक्मे सोलर होल्डिंग्स के साथ एक बड़ा जोखिम केंद्रित आय है। कंपनी की 63.22 प्रतिशत आय आंध्र प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना प्रदेश से आती है। सरकारी ट्रांसमिशन ग्रिड और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निर्भरता और कंपनी के विकास के लिए परियोजनाओं की बोलियों पर निर्भर करना, एक्मे सोलर होल्डिंग्स के साथ सबसे बड़े जोखिम हैं।

एक्मे सोलर का वित्तीय प्रदर्शन पिछले वर्षों में कमजोर रहा है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1,466 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 697 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया। वित्त वर्ष 2022-23 में राजस्व में 1,361 करोड़ के साथ 3.15 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया गया।

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, 30 जून, 2024 को समाप्त होने वाली वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के लिए कंपनी ने 340.01 करोड़ रुपये की कुल आय पर 1.39 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी काफी कम मार्जिन पर अपने बिजनेस का संचालन करती है। कंपनी का मार्जिन वित्त वर्ष 22 में 3.97 प्रतिशत, वित्त वर्ष 23 में -0.23 प्रतिशत, वित्त वर्ष 24 में 47.59 प्रतिशत और वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 0.41 प्रतिशत था।

एक्मे सोलर के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 6 से 8 नवंबर तक आम लोगों के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड 275 रुपये से लेकर 289 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

–आईएएनएस

एबीएस/सीबीटी

E-Magazine