मुंबई में युवती पर ब्लेड से हमला, शादी से इनकार पर आरोपी ने बनाया निशाना

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई में शादी से इनकार करने पर युवती पर हमला किया गया। आरोपी ने युवती के चेहरे और गर्दन पर ब्लेड से हमला किया, जिससे वह घायल हो गई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
यह घटना मुंबई के धारावी इलाके की है, जहां एक गारमेंट शॉप के अंदर 22 वर्षीय युवती पर हमला करने का मामला सामने आया है। शादी टूटने से गुस्साए एक व्यक्ति ने युवती पर ब्लेड से हमला किया। आरोपी ने शॉप में घुसकर युवती के गर्दन और चेहरे पर हमला कर घायल कर दिया। आरोपी हमला करने के बाद फरार हो गया। युवती को नजदीकी सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। धारावी की पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
धारावी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवती धारावी के स्थानीय कपड़ों की दुकान में काम करती है। आरोपी अब्दुल मलिक शेख की उम्र 26 साल है। उसने हमला करने से पहले उसे जान से मारने की धमकी दी थी। उसने पहले युवती की गर्दन पकड़ी और ब्लेड से वार कर दिया। इस दौरान आरोपी को धक्का देकर युवती भागने लगी, लेकिन अब्दुल मलिक शेख ने पीछा कर उसे फिर पकड़ लिया और इस बार उसके चेहरे पर ब्लेड से हमला किया। खून से लथपथ युवती दुकान से बाहर भागी और मदद के लिए चिल्लाने लगी, जिस पर आरोपी मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने युवती को सायन अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने युवती के बयान पर आरोपी अब्दुल मलिक शेख के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई है, जो उसकी तलाश में जुट गई है।
–आईएएनएस
डीकेपी/डीएससी