सूरत से अगवा मासूम दाहोद से बरामद, आरोपी गिरफ्तार


सूरत, 26 फरवरी। सूरत पुलिस ने मासूम बच्ची को अगवा करने वाले आरोपी को दाहोद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दस घंटे के भीतर केस सॉल्व करने का दावा किया है। प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए बधाई दी।

दरअसल, 24 फरवरी की शाम सूरत के कापोद्रा इलाके की रवि पार्क सोसायटी में रहने वाली ढाई साल की बच्ची अपने घर के बाहर अपनी मां के मोबाइल पर कार्टून देख रही थी। फिर वह अचानक लापता हो गई। परिजनों ने बच्ची को आसपास तलाश किया, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस थाने में की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की और पाया कि एक शख्स बच्ची को लेकर जा रहा है।

डीसीपी अलोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले पर तुरंत जांच शुरू की। कपोद्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने 100 पुलिसकर्मियों की 10 टीमें बनाई और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। पुलिस को पता चला कि एक व्यक्ति बच्ची को लेकर दाहोद की तरफ जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने दाहोद पुलिस को सूचना दी और सूरत पुलिस की टीम दाहोद के लिए रवाना हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बच्ची को सही सलामत बरामद किया गया। आरोपी की पहचान दिनेश दल्ली चारेल के रूप में हुई है।

अलोक कुमार ने बताया कि आरोपी के अपहरण करने का क्या उद्देश्य था, इसकी जांच की जा रही है। डीसीपी ने कहा कि यह केस एक छोटी बच्ची के अपहरण का था और पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने तकनीकी और मानवीय इंटेलिजेंस के आधार पर तफ्तीश की और सीसीटीवी से अहम सुराग प्राप्त किए।

गृहराज्यमंत्री हर्ष संघवी ने भी इस मामले पर टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर सूरत पुलिस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सूरत पुलिस ने सिर्फ 10 घंटे के भीतर बच्ची को बरामद किया और उसे परिवार से मिलवाया।

–आईएएनएस

पीएसएम/केआर


Show More
Back to top button