दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार


नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कुछ लोगों ने 20 साल के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी।

एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मृतक की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी माहिर उर्फ इमरान के रूप में हुई है। इमरान के पेट पर चाकू से कई वार किए गए थे।

अधिकारियों के अनुसार, बुधवार रात 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में लखन चौक के पास एक शख्स की चाकू मारकर हत्या करने की कॉल मिली।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचने पर पता चला कि माहिर उर्फ इमरान भागीरथी विहार के लाखन चौक के पास सड़क पर पड़ा हुआ है।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, ”मौके पर शव के पास खून से सना चाकू मिला। क्राइम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।”

जांच में पता चला कि माहिर पहाड़गंज में एक फ्लेक्स बोर्ड की दुकान में काम करता था। अधिकारी ने कहा कि माहिर का फैजल और उसके साथियों के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीम फरार फैजल को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

–आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी


Show More
Back to top button