अभिषेक बजाज ने 'नामाकूल' में चक्कू पांडे की भूमिका निभाने पर की बात


मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। एक्‍टर अभिषेक बजाज इन दिनों अपने अपकमिंग वेब शो ‘नामाकूल’ की तैयारी कर रहे हैं। उन्‍होनेे शो में अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की। उन्‍होंने कहा कि वह वास्तव में यूपी के लड़के का किरदार निभाना चाहते थे।

अभिषेक ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, मैं वास्तव में यूपी के लड़के का किरदार निभाना चाहता था। काफी समय हो गया है, मैंने केवल दिल्ली और पंजाबी लड़के का किरदार निभाया है।”

मनोज बाजपेयी और दिवंगत आइकन इरफान खान जैसी शख्सियतों से प्रेरणा लेते हुए अभिषेक अपने किरदार के व्यक्तित्व में डूब जाते हैं।

अभिषेक ने इसमें चक्कू पांडे की भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि यह सब टीम प्रयास का नतीजा है।

‘नामाकूल’ अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम होगा।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button