दिल्ली चुनाव : देवली से आप के प्रेम चौहान की जीत, केजरीवाल को दिया श्रेय
![दिल्ली चुनाव : देवली से आप के प्रेम चौहान की जीत, केजरीवाल को दिया श्रेय दिल्ली चुनाव : देवली से आप के प्रेम चौहान की जीत, केजरीवाल को दिया श्रेय](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502083322698.jpeg)
नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में देवली सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार प्रेम चौहान ने बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 36,600 वोटों के भारी अंतर से हराकर जीत का परचम लहराया।
प्रेम चौहान ने आईएएनएस से बात करते हुए अपनी जीत पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, “जनता ने मुझे चुना है और मुझे पता है कि जनता की मुझसे बहुत बड़ी उम्मीदें हैं। मैंने उनसे वादा किया है कि मैं उनके लिए काम करूंगा और इस विश्वास को मैं हर हाल में पूरा करूंगा।”
उन्होंने कहा कि उनके इलाके में नाली और पानी की समस्या है, जिसे हल करने के लिए वह पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। जनता ने उनसे जो उम्मीदें लगाई हैं, उन्हें पूरा करने के लिए वह अपनी पूरी कोशिश करेंगे।
अपनी जीत को जनता का आशीर्वाद बताते हुए चौहान ने कहा कि देवली विधानसभा से मुझे इस प्रकार का अच्छा मार्जिन मिलना बहुत बड़ा आशीर्वाद है। इस विश्वास को कायम रखने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अरविंद केजरीवाल को दिया।
प्रेम चौहान से जब पूछा गया कि आपके मुखिया खुद चुनाव हार गए तो उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि वहां किस तरह से गुंडागर्दी और पुलिस-प्रशासन का दुरुपयोग किया गया था। मेरी इस जीत का पूरा श्रेय और क्रेडिट सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल को जाता है, क्योंकि उन्हीं के नाम पर मैंने यह चुनाव लड़ा और जीता।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 47 और आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। इसके अलावा, भाजपा उम्मीदवार एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। इस चुनाव में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हार का मुंह देखना पड़ा है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चार हजार से ज्यादा वोटों से हार गए। यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की।
–आईएएनएस
पीएसके/एकेजे