आप के संस्थापक सदस्य दिनेश वाघेला का निधन


पणजी, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्य दिनेश वाघेला का सोमवार को 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

आप उपाध्यक्ष वाल्‍मीकि नाइक ने कहा कि पार्टी के संस्थापक सदस्य दिनेश वाघेला, जिन्हें बाबाजी के नाम से जाना जाता है, का निधन हो गया है।

वाघेला आप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य थे। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए गोवा में सक्रिय रूप से काम किया।

नाइक ने कहा, “अंतिम संस्कार 2 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे पणजी के सेंट इनेज़ श्मशान में होगा।”

–आईएएनएस

एसजीके/


Show More
Back to top button