'प्यार का पहला अध्याय' के सेट पर हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है : आन तिवारी


मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। शो ‘प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति’ में कार्तिक की भूमिका निभाने वाले बाल कलाकार आन तिवारी ने साझा किया कि कहानी में उनकी भूमिका वास्तव में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वह सेट पर हर दिन कुछ नया सीख रहे हैं।

आन, जो ‘बाल शिव’ में अपने काम के लिए जाने जाते हैं, ने कहा कि वह ‘प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति’ का हिस्सा बनने का अद्भुत अवसर पाने के लिए आभारी हैं।

उन्होंने कहा, ”मेरी भूमिका वास्तव में महत्वपूर्ण है, और मेरी एंट्री से शिव और शक्ति अलग हो जायेंगे, जिससे बहुत सारा ड्रामा पैदा होगा। मेरा अर्जुन बिजलानी सर और निक्की शर्मा मैडम जैसे अभिनेताओं के साथ काम करके बहुत अच्छा समय गुजर रहा है। मैं सेट पर हर दिन कुछ नया सीख रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे किरदार को उतना ही पसंद करेंगे जितना वे शो को पसंद करते हैं। ”

स्टूडियो एलएसडी प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ‘प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति’ में अर्जुन ने शिव और निक्की ने शक्ति की भूमिका निभाई है।

हाल के एपिसोड में, दर्शकों ने देखा कि कैसे शिव और शक्ति की शादी की भव्य तैयारी शुरू हो गई है।

यह जी टीवी पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button