मुंबई दंगों के दौरान शूटिंग करने से कतरा रहे थे आमिर खान

मुंबई दंगों के दौरान शूटिंग करने से कतरा रहे थे आमिर खान

प्रहलाद कक्कड़ ने हाल ही में 90 के दौर के उस समय को याद किया, जब मुंबई में दंगे थे और वे आमिर के साथ एक विज्ञापन शूट कर रहे थे। आमिर खान काफी संशय में थे, तब एड गुरु ने तरकीब निकाली थी।

एड गुरु के नाम से मशहूर प्रहलाद कक्कड़ अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान समेत कई नामी सितारों के साथ काम कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने आमिर खान के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग का अनुभव साझा किया। उन्होंने 90 के दशक के उस दौर का जिक्र किया, जब मुंबई में दंगे हो रहे थे। एक सॉफ्ट ड्रिंक का विज्ञापन था, जिसमें आमिर के अलावा महिमा चौधरी और ऐश्वर्या राय भी थे। आमिर खान दंगों के चलते शूटिंग को लेकर असमंजस में थे, तब प्रहलाद कक्कड़ ने उनका संशय दूर किया।

नहीं मिली थी सिक्योरिटी?
प्रहलाद कक्कड़ ने बताया कि पुलिस सुरक्षा के अनुरोध को खारिज कर दिया गया था। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान प्रहलाद कक्कड़ ने बताया कि आमिर के साथ उन्होंने कैसे काम पूरा किया। एड गुरू ने कहा, ‘असल में हम दंगों की चपेट में थे। दंगे जब हुए तब हम आधी शूटिंग कर चुके थे, इसलिए, हमें पूरी यूनिट को तुरंत खाली करना पड़ा। तो विभा (ऋषि) को अहसास हुआ कि लोग जो बॉम्बे की अलग-अलग जगहों पर रहते हैं, ऐसे माहौल में नहीं जा पाएंगे। वे सभी को होटल लेकर गईं और कहा कि जब सुरक्षित माहौल तो तब घर चले जाएं।

आमिर के परिवार को सता रही थी चिंता
प्रहलाद कक्कड़ ने आगे कहा कि जिस स्टूडियो में वे शूटिंग कर रहे थे, वह दंगों के बावजूद उनसे फीस लेता रहा। निर्देशक ने आमिर खान को बुलाया और कहा, ‘हमें यह फिल्म पूरी करनी है’। लेकिन, आमिर और उनका परिवार थोड़ा झिझक रहा था। प्रहलाद कक्कड़ ने याद करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था, ‘तू मुसलमान है, दंगा चल रहा है। किसी ने तुझे देख लिया तो मुश्किल हो जाएगा’।

इस तरह बनाया था काम
निर्देशक ने आगे कहा, ‘मैंने अपनी पत्नी को उसे लेने के लिए भेजा, जो उस वक्त आठ माह की गर्भवती थी। जब वह गई तो वह थोड़ा शर्मिंदा हो गया, क्योंकि एक महिला उसे सेट पर लाने के लिए दंगे से गुजरने को तैयार थी। इसके बाद वह आने को राजी हो गए और फिर हमने उसे गारंटी दी कि हमें पुलिस एस्कॉर्ट और पुलिस सुरक्षा मिलेगी। लेकिन, आमिर ने मुझसे कहा कि यहां कोई उपलब्ध नहीं है। इसके बाद क्रू को पुलिस की वर्दी पहननी पड़ी और सुरक्षा का नाटक करना पड़ा’।

E-Magazine