'द ओवल' टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच तीखी बहस
लंदन, 29 जुलाई (आईएएनएस)। भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से ‘द ओवल’ में शुरू हो रहा है। यह टेस्ट दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज को ड्रॉ कराने उतरेगी। वहीं, इंग्लैंड जीत या ड्रॉ के साथ सीरीज अपने नाम करने उतरेगी। इसी वजह से दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में जोश देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर फिर से चर्चा में हैं।
भारतीय टीम ‘द ओवल’ टेस्ट की तैयारी के लिए मंगलवार को नेट्स में अभ्यास कर रही थी। इस दौरान गौतम गंभीर भी मौजूद थे। गंभीर की ओवल पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ बहस हो गई।
गंभीर और ली फोर्टिस के बीच बहस जल्द ही बढ़ गई, जिसके बाद भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने हस्तक्षेप किया। कोटक ने फोर्टिस को दूर किया, लेकिन गंभीर दूर होने के बाद भी बोलते रहे।
नेट्स पर हुए विवाद के बावजूद, गंभीर आगे के काम पर केंद्रित रहे। विवाद का सटीक कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से ही तनाव का माहौल है। तीसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉली और बेन डकेट के दूसरी पारी में लगभग 90 सेकंड देरी से पहुंचने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में विवाद चरम पर पहुंचा। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच का ड्रॉ होना तय समझकर खेल जल्दी खत्म करने की पेशकश की। लेकिन, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मना कर दिया। दोनों अपने शतक के बेहद करीब थे। उनका यह फैसला बेन स्टोक्स और उनके साथियों को रास नहीं आया और मैदान पर बहस छिड़ गई थी।
भारतीय टीम मैनचेस्टर में रोमांचक ड्रॉ के बाद सोमवार को लंदन पहुंची और भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में शामिल हुई।
भारतीय उच्चायोग में आयोजित कार्यक्रम में गौतम गंभीर ने कहा, “दुनिया के इस हिस्से का दौरा करना हमेशा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण रहा है क्योंकि दोनों देशों के बीच का इतिहास कभी नहीं भुलाया जा सकता।”
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला और तीसरा टेस्ट जीतकर इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। भारत ने दूसरा टेस्ट जीता था जबकि चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था।
–आईएएनएस
पीएके/