कनाडा में जंगल में लगी भीषण आग, साढ़े तीन हजार लोगों को घर छोड़ना पड़ा


ओटावा, 12 मई (आईएएनएस)। कनाडा के पश्चिमी प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया में जंगल में लगी भीषण आग के कारण हजारों लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पार्कर झील के जंगल की आग का पता सबसे पहले प्रांत के फोर्ट नेल्सन और फोर्ट नेल्सन फर्स्ट नेशन में शुक्रवार को स्थानीय समय के अनुसार शाम करीब 5:25 बजे चला। शनिवार की सुबह तक आग आधा वर्ग किमी से बढ़कर लगभग 17 वर्ग किमी तक फैल गई।

सीबीसी न्यूज के अनुसार, शुक्रवार को इलाका खाली करने के आदेश के बाद लगभग 3,600 लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया। उन्हें 380 किमी दूर दक्षिण में फोर्ट सेंट जॉन शहर की ओर जाना पड़ा।

रिपोर्ट के मुताबिक, तेज हवाओं के कारण एक पेड़ बिजली लाइन पर गिर गया और आग लग गई, जिससे आग भड़क गई। इसके बाद हवाओं ने आग को नियंत्रण से बाहर कर दिया।

–आईएएनएस

एफजेड/एकेजे


Show More
Back to top button