कोलकाता: गार्डन रीच इलाके में लगी भीषण आग, कई झुग्गियां जलकर खाक


कोलकाता, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। गुरुवार शाम को दक्षिणी कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में लगी भीषण आग में कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार आग गार्डन रीच के एक कचरा डिपो क्षेत्र में लगी, जहां घनी आबादी वाली झुग्गी बस्ती में बड़ी संख्या में झोपड़ियां और झोपड़ियां थीं। आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

दमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार आग लगने की सूचना शाम 4.30 बजे के आसपास मिली, जिसके बाद सात दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

दमकलकर्मियों ने अथक प्रयासों के बाद शाम 6 बजे से कुछ ही देर पहले आग पर काबू पा लिया और इसे आसपास के इलाकों में फैलने से रोक दिया।

पुलिस ने बताया कि जिस इलाके में आग लगी थी, वहां कई छोटी-छोटी झोपड़ियां थीं, जिनमें से अधिकांश इस घटना में पूरी तरह से नष्ट हो गईं।

आग से हुए नुकसान का आकलन अभी तक नहीं हो पाया है। अधिकारियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट या सिलेंडर फटने के कारण लगी हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगी।

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। हालांकि, घटनास्थल की गहन जांच और निरीक्षण के बाद ही सटीक कारण पता चलेगा।

क्रिसमस की शाम को झुग्गी बस्ती में लगी अचानक आग से निवासियों में दहशत फैल गई, हालांकि इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी।

पिछले सप्ताह न्यू टाउन के इको पार्क के पास एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई थी, जिसे 20 दमकल विभाग के प्रयासों के बाद काबू में किया गया था। पिछले सप्ताह उत्तरी कोलकाता के कंकुरगाछी में एक ऑक्सीजन सिलेंडर कारखाने में भी आग लगने की सूचना मिली थी, जहां कई सिलेंडर एक के बाद एक फट गए, जिससे भीषण आग लग गई।

–आईएएनएस

एमएस/डीकेपी


Show More
Back to top button