अफगानिस्तान: काबुल के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में जोरदार धमाका, कई लोग हताहत

काबुल, 19 जनवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शहर-ए-नवा इलाके में जबरदस्त विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी है। ये इलाका काफी सुरक्षित माना जाता है।
तालिबानी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि सोमवार को काबुल के शहर-ए-नवा इलाके में हुए धमाके में लोग हताहत हुए हैं।
काबुल में तालिबान पुलिस कमांड के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि यह धमाका गुलफरोशी गली के एक होटल में हुआ और हताहतों की संख्या और उनकी स्थिति का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
काबुल के निवासियों ने सोमवार को एक जोरदार धमाके की आवाज सुनने की सूचना दी। मीडिया आउटलेट अफगानिस्तान इंटरनेशनल के साथ शेयर की गई तस्वीरों में इलाके से धुएं का गुबार उठता हुआ, जमीन पर घायल लोग, और नागरिकों को घटनास्थल से भागते हुए दिखाया गया है।
वहीं, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने रॉयटर्स से कहा, ‘शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि ज्यादातर जानकारी बाद में जारी की जाएगी।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक होटल कर्मचारी के हवाले से बताया कि इस घटना में दो चीनी नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए। एजेंसी ने एक अफगान सुरक्षा गार्ड की मौत की भी खबर दी। फिलहाल किसी भी समूह ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। पहले जो भी हमले किए गए हैं आमतौर पर उसकी जिम्मेदारी आतंकवादी इस्लामिक स्टेट ग्रुप की लोकल ब्रांच लेती रही है। तालिबान 2021 से यहां की सत्ता पर काबिज है।
शहर-ए-नवा इलाका विदेशियों का घर है और इसे काबुल के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक माना जाता है। यहां बड़ी-बड़ी ऑफिस बिल्डिंग, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और दूतावास भी हैं।
–आईएएनएस
केआर/