चीन में बड़ी संख्या में यात्रियों ने ट्रेन के जरिए सफर किया

बीजिंग, 17 जुलाई (आईएएनएस)। इस साल की पहली छमाही में पूरे चीन में यात्रियों ने 2 अरब 24 करोड़ बार ट्रेन के जरिए सफर किया, जो पिछले साल की इसी अवधि से 6.7 प्रतिशत अधिक है। इतिहास में इसी अवधि के लिए यह एक नया रिकॉर्ड है।
इस साल की पहली छमाही में परिवहन क्षमता बढ़ाने के लिए कई नई लाइनें और स्टेशन इस्तेमाल में लाए गए। प्रतिदिन औसतन 11,183 यात्री ट्रेनें भेजी जाती हैं, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 7.5 प्रतिशत अधिक है।
पहली छमाही में सीमा पार यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में बड़ी बढ़ोत्तरी हुई। पूरे चीन में विदेशी यात्रियों ने 91 लाख 48 हजार बार ट्रेन के जरिए सफर किया, जो पिछले साल की इसी अवधि से 30.1 फीसदी ज्यादा है।
पहली छमाही में पूरे चीन में कुल 972 पर्यटक ट्रेनें भेजी गईं, जो वर्ष 2024 की इसी अवधि से 23.2 प्रतिशत ज्यादा हैं। इससे पर्यटन अर्थव्यवस्था और बुजुर्गों से जुड़ी अर्थव्यवस्था के विकास में मदद मिली।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/