बाराबंकी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, दो कारों में टक्कर के बाद लगी आग

बाराबंकी, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
कुड़वां गांव के पास स्थित 51.6 किलोमीटर बिंदु पर तेज रफ्तार से आ रही ब्रेजा कार ने सड़क के किनारे खड़ी वैगनआर कार को तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही सेकंड में दोनों गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं और धू-धू कर जलने लगीं। हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ब्रेजा कार लखनऊ की दिशा में जा रही थी। इसी दौरान चालक का नियंत्रण बिगड़ा और वैगनआर कार से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के साथ ही वैगनआर में आग लग गई, जो देखते ही देखते ब्रेजा तक पहुंच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन, आग की लपटें बहुत तेज होने के कारण राहत कार्य में काफी मुश्किलें आईं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
जानकारी के अनुसार, ब्रेजा में तीन महिलाएं और एक लड़की सवार थीं। इनमें से तीन महिलाएं सुरक्षित हैं, जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल हुई है। वैगनआर में एक पुरुष, एक महिला और तीन बच्चे सवार थे। हादसे के तुरंत बाद एक महिला और एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। छह और सात वर्ष की दो बच्चियों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने बताया कि वह अपने खेत में कार्य कर रहे थे, तभी जोरदार आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने मिलकर यात्रियों को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग बहुत तेजी से फैलने के कारण कई लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका।
–आईएएनएस
एसएचके/एबीएम